पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) का बिग स्क्रीन पर प्रोमो चलाया गया था। देखा जाए तो ब्लैक काफी लंबे समय बाद WWE टेलीविजन पर नजर आए और रिंग में उनकी वापसी ज्यादा दूर नहीं है। ऐसा लग रहा है कि ब्लैक के अनुपस्थिति के दौरान कंपनी ने उनके कैरेक्टर को नए सिरे से बिल्ड किया है और पिछले हफ्ते के शो के दौरान वह स्टोरीटेलिंग करते हुए नजर आए थे।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के साथ कंपनी में किया गया था भेदभाव, पूर्व चैंपियन ने अपने नाम में किया गया बड़ा बदलावआपको बता दें, एक वक्त पर एलिस्टर ब्लैक को WWE का दूसरा द अंडरटेकर कहा जाता था। यही नहीं, कुछ फैंस उनकी तुलना ब्रे वायट से भी करते हैं। अब जबकि, एलिस्टर ब्लैक ने नए कैरेक्टर में वापसी कर ली है इसलिए इस बार कंपनी को उनका सही तरह इस्तेमाल करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को एलिस्टर ब्लैक के साथ नहीं करनी चाहिए।5- WWE में वापसी के कुछ समय बाद तक एलिस्टर ब्लैक की हार नहीं होनी चाहिएLet’s cut the weeds, sing our songs and let me tell you a story riddled in sins. You will know me, you will know him. You will dance with me in the abyss. pic.twitter.com/1nNxmvNjk7— Devil's Blood (@WWEAleister) April 24, 2021इस वक्त WWE में रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले को डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा है और फैंस भी यह अंदाजा लगा पाने में नाकाम रहे हैं कि इन दो वर्तमान वर्ल्ड चैंपियंस को कौन सा सुपरस्टार मात दे पाएगा। ठीक इसी प्रकार, ब्लैक को रिंग में वापसी के बाद एक डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक करना चाहिए और उनके रास्ते में आने वाले हर एक सुपरस्टार की हार होनी चाहिए।ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जो WrestleMania 37 के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिए हैंहालांकि, वापसी के तुरंत बाद ब्लैक को चैंपियन बनाना सही नहीं रहेगा लेकिन आने वाले कुछ महीनों तक उनकी हार नहीं होनी चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक हार की वजह से ब्लैक के नए कैरेक्टर का सारा मोमेंटम समाप्त हो सकता है और WWE को यह गलती करने से बचना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।