#3 रैसलमेनिया 35 का मेन इवेंट
Ad

WWE के इतिहास में विमेंस डिवीज़न की सुपरस्टार्स पहली बार मेन इवेंट कर रही थी। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि मेन इवेंट सिंगल्स मैच के रूप में होगा लेकिन शार्लेट का मैच में जुड़ना फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
Ad
शार्लेट का मैच में आने का कोई भी बड़ा कारण सामने नहीं आया। इसके अलावा मैच के अंत में बैकी लिंच ने रोंडा राउजी को पिन किया था जिसे देखकर लग रहा था कि यह एक बड़ा बोच है। मैच के अंत ने फैंस का ध्यान खींच लिया।
WWE ने रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में कई सारी गलतियां की जो साफ दिख रही थी। शार्लेट की असुका पर रैसलमेनिया से कुछ समय पहले की जीत का भी कोई अर्थ नहीं बना और फैंस को भी यह निर्णय पसंद नहीं आया।
ये भी पढ़ें:- भारतीय रैसलर्स ने रणवीर सिंह की 'गलती' के लिए ब्रॉक लैसनर से माफी मांगी
Edited by PANKAJ JOSHI