इंडिया और पाकिस्तान के मैच के कुछ समय बाद बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने ट्विटर पर हार्दिक पांड्या के साथ एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने ब्रॉक लैसनर के लिए उपयोग किये जाने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद पॉल हेमन ने इसपर अपना बयान दिया था।पॉल हेमन ने वहां रणवीर सिंह की गलती को ठीक किया था और उन्हें कॉपीराइट कैचफ्रेज़ का उपयोग करने के लिए चेताया। इसके कुछ समय बाद पॉल हेमन ने लीगल एक्शन के बारे में भी बात की थी। रणवीर सिंह की इस फोटो ने WWE और बॉलीवुड के बीच बात को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। अब भारत के ही दो WWE सुपरस्टार्स ने पॉल हेमन का सपोर्ट किया है और रणवीर की ओर से माफी भी मांगी है। दरअसल इन सुपरस्टार्स के नाम सिंह ब्रदर्स है, वह 205 लाइव में टैग टीम के रूप में बॉलीवुड बॉयज़ नाम के साथ रैसलिंग करते हैं। ये भी पढ़ें:- AEW के All Out पीपीवी में नई चैंपियनशिप का एलान होगासमीर और सुनील सिंह ने कुछ समय तक जिंदर महल के साथ भी काम किया था और अब वह अलग ही चुके हैं। कुछ समय पहले हुई इस घटना पर सुनील सिंह और समीर सिंह ने पॉल हेमन के रणवीर सिंह वाले ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी और पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर से क्षमा मांगी। सिंह ब्रदर्स ने यह भी बताया कि अब आगे से ऐसा कुछ भी नहीं होगा और वह रणवीर सिंह से इस बारे में बात जरूर करेंगे। उनके इस ट्वीट के कुछ समय बाद पॉल हेमन ने सिंह ब्रदर्स को जवाब दिया। हेमन ने सपोर्ट के लिए सिंह ब्रदर्स को शुर्किया किया। I would like to thank the underrated and underappreciated @SinghBrosWWE for their public declaration of support. At the appropriate time, I shall inform my client, @BrockLesnar of your heroic actions. @WWE #BOSCAR #RanveerSingh #HardikPandya #IndiaVsPakistan @cricketworldcup— Paul Heyman (@HeymanHustle) June 19, 2019इसके अलावा हेमन ने यह भी कहा कि वह ब्रॉक लैसनर के सामने सुनील और समीर सिंह की तारीफ करेंगे और उन्हें सिंह ब्रदर्स के बारे में बताएंगे। देखना होगा कि रणवीर सिंह इस बात का जवाब किस प्रकार से देते हैं।“Bollywood Paul Heyman Guys” https://t.co/TODCdvZrHp— Singh Brothers (@SinghBrosWWE) June 19, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं