5 बड़ी गलतियां जो WWE को Elimination Chamber 2021 पीपीवी मे नहीं करनी चाहिए 

क्या WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन Elimination Chamber पीपीवी में अपना टाइटल डिफेंड कर पाएंगे?
क्या WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन Elimination Chamber पीपीवी में अपना टाइटल डिफेंड कर पाएंगे?

2- जैफ हार्डी, एजे स्टाइल्स या कोफी किंग्सटन का Elimination Chamber मैच जीतना

जैफ हार्डी, एजे स्टाइल्स और कोफी किंग्सटन WWE Elimination Chamber मैच का हिस्सा हैं, हालांकि, ये तीनों सुपरस्टार्स वर्तमान समय में किसी खास फ्यूड का हिस्सा नही हैं। यही कारण है कि WWE को इन तीनों में से किसी एक सुपरस्टार को नया चैंपियन बनाने की गलती नहीं करनी चाहिए।

इस पीपीवी में मैकइंटायर को अपना टाइटल डिफेंड करके WrestleMania तक चैंपियन बने रहना चाहिए। हालांकि, शेमस इस मैच में नए चैंपियन बनते हैं तो इस साल शोज ऑफ शोज में मैकइंटायर के साथ उनका मैच देखने को मिल सकता है। वहीं, रैंडी ऑर्टन के WWE चैंपियन बनने की स्थिति में WrestleMania में वह द फीन्ड के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

1- सिजेरो का Elimination Chamber मैच न जीतना

WWE फैंस इस साल कई कारणों से सिजेरो को Elimination Chamber मैच जीतते हुए देखना चाहते हैं। फैंस का मानना है कि सिजेरो का टॉप सुपरस्टार बनने का समय आ गया है और पिछले कुछ समय में सिजेरो को लगातार मिली कई जीत की वजह से उनके यह मैच जीतने की संभावना बढ़ गई है।

इसलिए सिजेरो की जगह किसी और दूसरे सुपरस्टार को Elimination Chamber मैच का विजेता बनाने की गलती नहीं करनी चाहिए। इसके बाद शो के मेन इवेंट में सिजेरो,रोमन रेंस के खिलाफ एक बेहतरीन मैच दे सकते हैं।

Quick Links