WWE TLC 2019 अच्छा शो साबित हुआ हालांकि सर्वाइवर सीरीज मेन शो था लेकिन TLC में भी कुछ अच्छे मुकाबले देखने को मिले। शो में कुछ ग़लतियाँ भी हुई जो फैंस को अच्छी नहीं लगी। हालांकि मेन इवेंट में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जो मुकाबला हुआ वह शो को खत्म करने के लिए काफी बढ़िया मुकाबला था।
बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर बनाम द काबुकी वॉरियर्स मुकाबले में जीत काबुकी वॉरियर्स की हुई। शो की शुरुआत भी न्यू डे और द रिवाइवल ने बढ़िया मुकाबले के साथ की थी। लेकिन इन सबके अलावा भी यह 5 गलितयां जो TLC में कंपनी ने की:
ये भी पढ़ें- WWE TLC रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 15 दिसंबर, 2019
#5 बॉबी लैश्ले की जीत-
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार यह सामने आया था कि बॉबी लैश्ले के हाथ में चोट लगी हुई है। जिसके चलते यह माना जा रहा था कि रुसेव आसानी से मुकाबला जीतकर लैश्ले को तब तक बाहर कर देंगे जब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते।
ये भी पढ़ें: WWE ने 4 बड़े सुपरस्टार्स को कंपनी से निकाला
लेकिन ऐसा नहीं हुआ यह माना जा रहा है कि लैश्ले ने जल्द ही रिकवर कर लिया था और उनके मुकाबला जीतने से यह लगता है की कंपनी इस दुश्मनी को और आगे तक बढ़ाना चाहती है। लेकिन ऐसा करना अब सही नहीं होगा इस दुश्मनी को TLC में खत्म करना कंपनी के लिए सही रहता। दुश्मनी के अंत में रुसेव को ही जीतना है तो शायद इस दुश्मनी में अभी और कुछ भी देखना बाकी रह गया है।