2- ब्रॉन स्ट्रोमैन का WWE Money in the bank विनर बनना और हील टर्न लेना
WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को ऐसे समय पर मिस्टर Money in the bank बनाया था, जब उन्हें ब्रीफकेस की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी। यही नहीं, इसके बाद WWE ने स्ट्रोमैन को हील कराने का गलत फैसला लिया था और स्ट्रोमैन अपना कॉन्ट्रैक्ट भी सफलतापूर्वक कैश इन नहीं कर पाए थे।
आपको बता दें, स्ट्रोमैन ने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए Hell in a Cell पीपीवी में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। हालांकि, ब्रॉक लैसनर के दखल की वजह से यह मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ था।
1- साल 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन की यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में बुकिंग
WrestleMania 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में गोल्डबर्ग vs रोमन रेंस का मुकाबला होने वाला था लेकिन रोमन रेंस के मैच से नाम वापस लेने की वजह से स्ट्रोमैन को इस मैच में शामिल किया गया था। इसके बाद स्ट्रोमैन, गोल्डबर्ग को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में स्ट्रोमैन ज्यादातर ब्रे वायट के साथ फ्यूड में दिखाई दिए थे।
हालांकि, यह फ्यूड काफी लोकप्रिय हो सकता था लेकिन इस फ्यूड को लंबे समय तक जारी रखा गया, इस वजह से फैंस की इस फ्यूड में रूचि कम हो गई। इसके बाद रोमन रेंस ने SummerSlam 2020 में वापसी करते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड पर हमला किया और इसके बाद वह Payback 2020 में नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियन बनाकर भी मेन इवेंट स्टार नहीं बना पाई।