5 सबसे बड़ी गलतियां जो WWE ने TLC से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड में की

Enter caption

साल के अंतिम WWE पीपीवी टीएलसी को अब कुछ ही समय रह गया है। इससे पहले WWE के ब्लू ब्रांड का शानदार एपिसोड देखने को मिला। रेड ब्रांड के मुकाबले देखा जाए तो ब्लू ब्रांड का एपिसोड काफी शानदार रहा था। RAW की रेटिंग काफी कम इस बार रही है।

यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चल रही स्टोरीलाइन रोमन रेंस और केविन ओेवेंस की शानदार देखने को मिली। ब्लू ब्रांड में टीएलसी पीपीवी को शानदार तरीके से हाइप किया गया था। ये साल का अंतिम पीपीवी है। रेड ब्रांड का हाल बहुत ही बुरा रहा है। ब्लू ब्रांड से काफी ज्यादा उम्मीदें फैंस को थी। और ब्लू ब्रांड फैंस की उम्मीदों पर खरा भी उतरा। लेकिन कुछ गलतियां भी इस एपिसोड में WWE द्वारा देखने को मिली। आइए पांच गलतियों पर नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स द्वारा किए गए खतरनाक अटैक और चीटिंग से रोमन रेंस को मिली थी करियर की सबसे करारी हार

WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर की बड़े मैच में हार

बियांका ब्लेयर और बेली के बीच WWE SmackDown में ड्रीम मैच देखने को मिला। इस मैच का ऐलान पहले ही कर दिया गया। इस मैच में बेली की जीत हुई औऱ बियांका ब्लेयर की हार हुई। वैसे ये मैच किसी पीपीवी में होना चाहिए था लेकिन इसे शो में करा दिया गया। ये बड़ा मैच था। WWE पहले बेबीफेस को हराता और इसके बाद फिर बदला लेने वाली जीत हो जाती है। ये गलत निर्णय होता है। और इस जाल में इस बार बियांका ब्लेयर भी फंस गई।

अगले साल होने वाले विमेंस रॉयल रंबल में जीत की प्रबल दावेदार बियांका ब्लेयर को माना ज रहा है और इससे पहले बड़े मैच में बड़ी हार काफी गलत निर्णय है।

नाकामुरा की हार

बियांका ब्लेयर को हराने के अलावा WWE ने एक और गलती नाकामुरा को हराकर कर दी। ओटिस ने क्लीन तरीके से नाकामुरा को हर दिया। WWE इस समय ओटिस और चैड गेबल को बिल्ड कर रहा है इस तरह से देखा जाए तो ओटिस की जीत सही है लेकिन नाकामुरा की जगह कोई और सुपरस्टार्स भी हो सकता था। नाकामुरा को WWE में बड़ा सुपरस्टार माना जाता है। ओटिस से कई ज्यादा बेहतर रिंग में नाकामुरा है। यहां से अब नाकामुरा अपना मोमेंटम खो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो TLC 2020 पीपीवी में देखने को मिल सकती है

पेटन रॉयल और बिली के को क्यों अलग किया गया?

WWE ने इस साल पेटन रॉयस और बिली के को अलग करके बहुत बड़ा चौेंकाने वाला निर्णय लिया है। ऑइकॉनिक्स टैग टीम में इन दोनों ने शानदार काम किया। कई अफवाहें ये सामने आ रही है कि विंस मैकमैहन रॉयस को सिंगल सुपरस्टार के रूप में पुश देना चाहते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से हम देख रहे हैं कि ये सुपरस्टार लेसी इवांस के साथ नजर आ रही है। यानि इनकी टैग टीम अब बनती दिख रही है।

इस हफ्ते बिली के ने टमिना के साथ टीम बनाई। WWE के पास बिली के लिए कोई प्लान नहीं है। लेकिन यहां एक सवाल अब खड़ा हो रहा है कि अगर इन दोनों को टैग टीम में ही डालना था तो अलग क्यों किया। वैसे भी विमेंस डिवीजन में टैग टीम्स की बहुत जरूरत है।

SmackDown में 'Superstars vs. 2020' पैकेज

WWE ने अपने फैंस को प्री मैच दिखाने के लिए हमेशा से अच्छा काम किया है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में कुछ वीडियो पैकेज भी दिखाए गए थे। 'Superstars vs. 2020' इस बार दिखाया गया लेकिन ये बिल्कुल भी सही नहीं रहा। इस शो के लिए कहा जाए तो एक तरह से ये हानिकारक था। ये पैकेज बच्चों के ऊपर बेस्ड था। WWE को यहां पर उम्र का ख्याल जरूर रखना चाहिए था क्योंकि कई लोग इस तरह की चीजें देखना पसंद नहीं करते हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में WWE ने ये बहुत बड़ी गलती की।

SmackDown विेमेंस चैंपियनशिप सीन

टीएलसी में होने वाले जितने भी मैच है लगभग सभी मैचों का निर्णय सभी को पता है। ये सबसे बड़ी दिक्कत इस पीपीवी में है। स्टोरीलाइन्स को बिल्ड करने में WWE ने अच्छा काम किया है। चैंपियनशिप मैच भी बहुत है लेकिन ऐसा नहीं लगता है कि कोई भी चैंपियनशिप में इस बार बदलाव होगा। कुछ ऐसा ही SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए भी हो रहा है। साशा बैंक्स और कार्मेला के बीच ये मैच होने वाला है। कार्मेला का नया गिमिक फैंस को इस समय कुछ समझ नहीं आ रहा है। शैम्पेन बोतल के साथ उनके सैगमेंट समझ से परे हैं। खासतौर पर इस स्टोरीलाइन में किसी को समझ नहीं आ रहा है। कुछ ऐसा ही ब्लू ब्रांड में इस बार देखने को मिला। ये काफी गलत निर्णय WWE का था।

Quick Links