इस रविवार को WrestleMania 37 से पहले WWE Fastlane के रूप में आखिरी पीपीवी का आयोजन करेगी। WrestleMania से केवल तीन हफ्ते पहले हो रहे Fastlane के मैचों के रिजल्ट का WrestleMania पर होने वाले मैच कार्ड्स पर असर जरूर पड़ेगा। Fastlane 2021 के लिए अब तक सात मैचों की घोषणा की गई है जिसमें चार चैंपियनशिप मैच और एक इंटरजेंडर मैच शामिल हैं। WrestleMania के एकदम पास होने के कारण WWE के पास कोई गलती करने की गुंजाइश नहीं होगी। एक नजर ऐसी ही 5 गलतियों पर जिन्हें WWE को Fastlane में करने से बचना चाहिए।यह भी पढ़ें: WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने द फीन्ड के बारे में दिया बड़ा बयान#5 WWE Fastlane में डेनियल ब्रायन का नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना#WWEFastlane And Roman Reigns vs Daniel bryan for the Universal championship this sunday at Fastlane pic.twitter.com/ULbYzJyiAL— rlop1234_Gaming (@ReneLop82721969) March 16, 2021रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डेनियल ब्रायन के खिलाफ डिफेंड करेंगे और यह Fastlane 2021 का मेन इवेंट भी हो सकता है। इस हफ्ते के SmackDown शो में भी इस मैच से जुड़ी एक अहम चीज हुई। ऐज ने जे उसो को हराया और अब वो Fastlane में होने वाले मैच में स्पेशल रिंग एंफोर्सर की भूमिका निभाएंगे। Royal Rumble 2021 विजेता ऐज ने WrestleMania 37 में रोमन रेंस को अपना विपक्षी चुन लिया है।.@WWEUsos vs. @EdgeRatedR NEXT WEEK on #SmackDown to see who will be Special Guest Enforcer for @WWEDanielBryan vs. @WWERomanReigns at #WWEFastlane!! pic.twitter.com/1HDtQP2uHB— WWE (@WWE) March 13, 2021यह भी पढ़ें: WWE ने WrestleMania 37 के लिए टिकटों की बिक्री का किया ऐलान, 20 हज़ार से ज्यादा फैंस हो सकते हैं ऐतिहासिक इवेंट का हिस्सापिछले कुछ समय से WWE लगातार डेनियल ब्रायन को इस फ्यूड में ला रही है और इससे यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिुए WrestleMania 37 में होने वाला मैच ट्रिपल थ्रेट हो सकता है जोकि नहीं होना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।