डब्लू डब्लू ई(WWE) सुपर शोडाउन का काउंटडाउन शुरु हो गया है। सऊदी अरब में होने जा रहे इस इवेंट का मैच कार्ड काफी शानदार दिख रहा है। आपको बता दें, इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर, रिकोशे के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रहे हैं, वहीं यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड, गोल्डबर्ग के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। इसके अलावा इस इवेंट में रोमन रेंस, बैरन कॉर्बिन के खिलाफ स्टील केज मैच का हिस्सा होंगे।यह भी पढ़े: 5 कारणों से 2020 में ऐज को WWE टाइटल जीतने की जरूरत है देखा जाए तो यह काफी शानदार इवेंट होने जा रहा है लेकिन इवेंट में होने जा रहे मैचों के परिणाम से रेसलमेनिया 36 के मैच कार्ड पर असर पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे बड़ी गलतियों के बारे में बात करने वाले हैं जो सुपर शोडाउन इवेंट में नहीं होनी चाहिए।#5.गोल्डबर्ग का यूनिवर्सल चैंपियन बनना.@Goldberg encounters #TheFiend @WWEBrayWyatt for the first time on #SmackDown! pic.twitter.com/jH7bgddbmN— WWE (@WWE) February 22, 2020गोल्डबर्ग WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और आपको बता दे, उनके नाम लगातार 173 मैच जीतने का रिकॉर्ड है। यह बात सभी को पता है कि वह अब ज्यादा दिन रेसलिंग नहीं करने वाले इसलिए उन्हें अपनी विरासत किसी दूसरे सुपरस्टार को सौंप देनी चाहिए, खासकर द फीन्ड जैसे कैरेक्टर को जो मैच के दौरान बुरी तरह मार खाने के बाद भी ऐसे खड़े हो जाते हैं जैसे कुछ हुआ ही न हो।अगर, गोल्डबर्ग सुपर शोडाउन इवेंट में द फीन्ड को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो निश्चय ही फैंस उनसे नाराज हो जाएंगे और वह गोल्डबर्ग को बू करने लगेंगे। ऐसा होने पर गोल्डबर्ग के विरासत को नुकसान पहुंचेगा इसलिए इस मैच में द फीन्ड को जीतने की सख्त जरुरत है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं