#3 ब्रे वायट का जॉन सीना के साथ दिमागी खेल खेलना
जॉन सीना एक बार पहले WrestleMania XXX में ब्रे वायट को हरा चुके थे लेकिन इसने ब्रे वायट को जॉन सीना को डराने से नहीं रोका।
मंडे नाइट रॉ के एक एपीसोड में जॉन सीना WWE फैंस को ये बताने आये कि किस तरह से ब्रे वायट सब कुछ ख़राब कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले सीना अपनी बात खत्म करते एरीना के अंदर ब्रे वायट का थीम म्यूजिक बजने लगा।
थोड़ी ही देर बाद बच्चों की आवाज़ आने लगी और जब लाइट ऑन हुई तो सबने देखा कि रिंग में खूब सारे बच्चे हैं और सब ने काले गाउन पहने हैं। इसके बाद लाइट्स फिर बंद हो गयी और जब दोबारा लाइट्स ऑन हुई तो दृश्य और भी ज़्यादा डरावना हो चुका था। अब सब बच्चों ने भेड़ के मास्क पहने हुए थे।
Published 31 Mar 2019, 12:00 IST