#4 लैसनर की ऑक्टागन में वापसी
2002 से लेकर 2004 तक के दो साल लैसनर के करियर के लिए शानदार रहे और इस दौरान उन्होंने सबसे युवा WWE चैंपियन की उपलब्धि भी नाम दर्ज की । ये ही वो समय है जब दुनिया ने उन्हें लैसनर से द बीस्ट बनते देखा। लैसनर को ऐसी ही कुछ सफलता 2011 तक यूएफसी (UFC) में भी मिली और अगले वर्ष 2012 में उन्होंने प्रो रेसलिंग में वापसी की। 2016 में UFC 200 से पहले लैसनर के अंदर MMA में फाइट करने की इच्छा उमड़ रही थी । अंतत: कुछ शांतिपूर्ण बातचीत के बाद WWE सुपरस्टार होने के बावजूद लैसनर को इस ऐतिहासिक इवेंट में फाइट करने की अनुमति दी गई थी।
मार्क हंट को बुरी तरह हराने के बाद लैसनर की जीत पर डोपिंग को लेकर कई सवाल उठे। उनके शरीर में किसी भी प्रतिबंधित पदार्थ के होने की भी अटकलें लगाई गई, लेकिन कभी कुछ साबित नहीं हुआ और इसी तरह लैसनर ने अपनी जीत की लय को बरकरार रखा। लैसनर ने रैंडी ऑर्टन को समरस्लैम में हराकर खुद को WWE और UFC में द बीस्ट के रूप में स्थापित कर दिया।