5 ऐसे सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में रहने के बावजूद दूसरी कंपनी में जलवा बिखेरा

Priyam
कुछ ऐसे बड़े रेसलर जिन्होंने कंपनी कॉन्ट्रैक्ट में रहने के बावजूद दूसरी कंपनी में जलवा बिखेरा
कुछ ऐसे बड़े रेसलर जिन्होंने कंपनी कॉन्ट्रैक्ट में रहने के बावजूद दूसरी कंपनी में जलवा बिखेरा

#3 हल्क होगन की जापान लीग में एंट्री

हल्क होगन का जापान लीग में जलवा
हल्क होगन का जापान लीग में जलवा

रेसलिंग के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हल्क होगन को वैसे तो कई रेसलिंग कंपनियों के लिए लड़ते देखा गया, लेकिन शायद WWF में उनकी शुरुआत से उन्हें खासा पहचान मिली। हालांकि अगर होगन WWE में शामिल नहीं होते तो वह जापानी रेसलिंग में भी एक बड़े स्टार हो सकते थे । होगन से हल्कस्टर बने इस रेसलर ने 1993 में ग्रेट मुटा को हराकर NJPW में अपना एक बड़ा फैन बेस तैयार कर लिया था।

मुटा के खिलाफ हुए उस मैच के वक्त हल्क होगन WWF चैंपियन थे और हाल ही में उन्होंने रेसलमेनिया 9 में स्वर्ण भी जीता था। लेकिन इसके बाद चीजें बदली और रेसलमेनिया के मैच के बाद, होगन एक ऐसे सैगमेंट में दिखे जिसकी खास चर्चा नहीं थी। इस इवेंट में उन्होंने अपनी WWE चैम्पियनशिप को एक खिलौना यानी टॉय बताया और (IWGP) हैवीवेट टाइटल के लिए अपना दावा पेश किया। इसके कुछ दिनों बाद ही द इमॉर्बटल वन कहे जाने वाले होगन ने WWF छोड़ दिया।

youtube-cover

Quick Links