5 ऐसे सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में रहने के बावजूद दूसरी कंपनी में जलवा बिखेरा

Priyam
कुछ ऐसे बड़े रेसलर जिन्होंने कंपनी कॉन्ट्रैक्ट में रहने के बावजूद दूसरी कंपनी में जलवा बिखेरा
कुछ ऐसे बड़े रेसलर जिन्होंने कंपनी कॉन्ट्रैक्ट में रहने के बावजूद दूसरी कंपनी में जलवा बिखेरा

#2 टैज़ का ECW में जलवा

टैज़
टैज़

ECW में टैज़ को काफी खुंखार और खतरनाक रेसलर के रूप में जाना जाता था। इसलिए जब 2000 की शुरुआत में ह्यूमन सुपलेक्स मशीन (टैज़) ने WWE में डेब्यू किया, तो फैंस को खासा उम्मीदें थी। कर्ट एंगल के खिलाफ रॉयल रंबल में MSG के अंदर शानदार शुरुआत के बाद, WWE में टैज़ का करियर कभी भी ऊचाइंयों तक नहीं पहुंच पाया और बाद में उसी साल के अंत में उन्हें एक बार फिर से वहीं देखा गया, जहां से वो आए थे।

जब ECW वर्ल्ड चैंपियन माइक ऑसम WCW में पहुंचे, तो जॉर्जिया प्रमोशन को पता नहीं था कि क्या टाइटल स्क्रीन पर दिखाया जा सकता है या नहीं। इसलिए एक निर्णय लिया गया, जिसके तहत टैज़ की WWE से एक बार फिर ECW में वापसी हुई। टैज़ ने WCW टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया। हालांकि गोल्ड के साथ सुप्लेक्स मशीन का साथ ज्यादा लंबा नहीं रह सका, लेकिन उनकी चौंकाने वाली उपस्थिति और जीत फैंस के दिलों में आज भी तरो-ताजा है।

Quick Links