#4 कोफी किंग्सटन
कोफी किंग्सटन 13 साल WWE में बिताने के बाद रेसलमेनिया 35 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने। पूरा WWE यूनिवर्स कोफी के समर्थन में आ खड़ा हुआ था और इसके साथ ही वो अफ्रीका में जन्मे पहले अमेरिकी भी बने जो WWE वर्ल्ड चैंपियन बने हों।
खास बात यह रही कि रेसलमेनिया 35 में उन्हें चैंपियन बनते ही 30वां ट्रिपल क्राउन चैंपियन और 20वां ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ था।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो साल 2020 में रिटायरमेंट ले सकते हैं
#5 ब्रे वायट
साल 2019 के पहले कुछ महीने टीवी पर नजर तक ना आना और उसके बाद फायरफ़्लाई फनहाउस शो का सफल होना दर्शा रहा था कि WWE उनके लिए कुछ बड़ा प्लान कर रही है। आखिरकार कुछ महीनों के सस्पेंस के बाद जुलाई में उन्होंने द फीन्ड के रूप में WWE में वापसी की।
उन्होंने बिना देरी किए सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज किया और क्राउन ज्वेल पीपीवी में चैंपियन बने। इससे पहले उनका रॉलिंस के साथ हैल इन ए सैल पीपीवी का मुकाबला काफी आलोचनाओं में भी घिरा रहा था।