साल 2020 पूरे प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है। जनवरी में ड्रू मैकइंटायर के शानदार सफर की शुरुआत हुई WWE के दिग्गज ऐज की करीब 1 दशक के समय के बाद वापसी देखी गई और रेसलमेनिया के लिए कई बड़े मैचों के प्लांस भी तैयार किए गए।लेकिन जैसे ही COVID-19 महामारी की शुरुआत हुई सब चीजें उथल-पुथल होते भी देखी गईं। ऐसा भी कहा जाने लगा था कि रेसलमेनिया 36 को रद्द किया जा सकता है। खैर शो को रद्द तो नहीं किया गया लेकिन बदलाव जरूर किए गए।ये भी पढ़ें: 6 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिलीWWE को सबसे बड़ा नुकसान एरीना में लाइव क्राउड के मौजूद ना रहने से हुआ है। क्लोज्ड डोर इवेंट्स में भी पिछले एक साल में कई बेहतरीन और यादगार मैच हुए हैं लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जो फैंस की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर पाए।इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं साल 2020 में WWE में हुए सबसे बेकार मैचों के बारे में जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो साल 2020 में हमेंब्रॉक लैसनर के बारे में पता चली कीथ ली vs कैरियन क्रॉस- WWE NXT: टेकओवर XXXकैरियन क्रॉसWWE NXT: टेकओवर XXX में हुए कीथ ली vs कैरियन क्रॉस के NXT चैंपियनशिप मैच का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। सभी उम्मीद लगाए बैठे ठे कि जब ये दोनों रिंग में उतरेंगे तो रिंग में जैसे तहलका मच जाएगा।WWE यूनिवर्स के लिए इस मैच की भविष्यवाणी करना भी बेहद कठिन था। 2 हैवीवेट सुपरस्टार्स के बीच मैच शुरू हुआ और दोनों ने तकनीकी तौर पर एक-दूसरे के खिलाफ बढ़त हासिल करने का प्रयास किया।20 मिनट तक दोनों सुपरस्टार्स के बीच चली भिड़ंत में कैरियन क्रॉस ने सभी को चौंकाते हुए जीत दर्ज की। मैच में काफी शानदार मूव्स देखे गए लेकिन इसकी सबसे खराब बात ये रही कि मुकाबले में अधिकांश समय पर क्रॉस का ही दबदबा कायम रहा।ये भी पढ़ें: WWE के 4 बड़े दिग्गज जिन्हें आप नहीं जानते द ग्रेट खली ने हराया हुआ है