जेसिका कार और साथ में दिग्गज WWE सुपरस्टार ट्रिपल एचWWE के शुरूआत से ही रेफरी कंपनी का अहम हिस्सा रहे हैं और रेफरी के बिना प्रो रेसलिंग की कल्पना करना भी मुश्किल है। आपको बता दें, रेफरी मैच को आधिकारिक रूप से शुरू करने के साथ बड़े अधिकारियों के आदेश को सुपरस्टार्स तक पहुंचाने तक रेफरी को कई सारे काम करने पड़ते हैं।ये भी पढ़ें: WWE में हुए 5 वर्ल्ड टाइटल मैच जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरेइसके अलावा कई बार मैचों का विवादास्पद अंत होने के बाद रेफरी को मैच का नतीजा बताना पड़ता है। आपको बता दें, WWE इतिहास में कई अनगिनत रेफरी देखने को मिले हैं और इस आर्टिकल में हम WWE के 5 सबसे लोकप्रिय रेफरी का जिक्र करने वाले हैं।5- WWE सुपरस्टार जॉन कोनजॉन कोनपूर्व रेसलर जॉन कोन ने साल 2006 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और तब से लेकर आज तक वह अनगिनत मैचों में रेफरी रह चुके हैं। आपको बता दें, जॉन कोन रेफरी की भूमिका निभाने के अलावा कैंसस सिटी में अपनी पत्नी के साथ मिलकर डोनट किंग नाम की शॉप चलाते हैं। इसके अलावा उनका बेटा निकोलस WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर RAW टैग टीम चैंपियन रह चुका है।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों बिग ई WWE SmackDown में नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने4- जेसिका कारजेसिका कार ने साल 2017 में WWE ज्वाइन की थी और वह परफॉर्मेंस सेंटर से ट्रेनिंग करके आने वाली पहली फीमेल रेफरी थी। इसके बाद वह NXT में मैचों के दौरान रेफरी की भूमिका निभाने लगी और साल 2019 में उन्हें SmackDown में भेज दिया गया। हालांकि, NXT से जाने के पहले उन्हें फेयरवेल मिला और इस दौरान खुद ट्रिपल एच उन्हें बधाई देने के लिए आए थे।3- अर्ल हेब्नर (1988-2005)अर्ल हेब्नरअर्ल हेब्नर WWE में एक रेफरी के रूप में कई यादगार और महानतम पलों का हिस्सा रहे थे। हालांकि, बिना किसी के जानकारी के WWE के मर्चेंडाइज बेचने की वजह से साल 2005 में कंपनी से बाहर निकाल गया। इसके बाद उन्होंने साल 2006 से लेकर साल 2017 तक इम्पैक्ट रेसलिंग को अपनी सेवाएं दी और वर्तमान समय में वह AEW के लिए काम कर रहे हैं।