आर ट्रुथ ने सोचा वो WWE मनी इन द बैंक मैच का हिस्सा हैं
Ad
Ad
जून 2015 के एक रॉ एपिसोड में WWE मनी इन द बैंक ब्रीफकेस मैच के प्रतिभागी एक-एक कर बाहर आने वाले थे और एक-दूसरे को कन्फ्रंट करने वाले थे। रोमन रेंस और डॉल्फ जिगलर रिंग में आ चुके थे तभी आर ट्रुथ का म्यूजिक बजा।
ट्रुथ ने कहा कि उन्हें लैडर्स से डर नहीं लगता तभी चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर केन ने उन्हें टोकते हुए कहा, 'ट्रुथ तुम यहाँ क्या कर रहे हो, तुम इस मैच का हिस्सा नहीं हो।' इसके बाद ट्रुथ के चेहरे के हावभाव देखने लायक रहे। साथ ही रिंग में WWE सुपरस्टार्स जिगलर और रोमन भी अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए थे।
Edited by Ankit