मैनकाइंड एक से ज्यादा बार सैल से नीचे गिरे - WWE King of the Ring 1998
Ad
Ad
हार्डकोर रेसलिंग लैजेंड्स की बात की जाए तो मैनकाइंड का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर के स्थानों पर लिया जाता है। King of the Ring 1998 में द अंडरटेकर और मैनकाइंड की भिड़ंत ने Hell in a Cell मैचों के स्तर को बहुत ऊपर उठा दिया था।
इसी मैच में अंडरटेकर ने मैनकाइंड को सैल के ऊपर से नीचे रखी एनाउंस टेबल पर धक्का दे दिया था। इसके बाद अंडरटेकर ने 2 बार और मैनकाइंड को सैल के ऊपर से चोकस्लैम लगाया। इस तगड़े एक्शन से भरपूर मुकाबले में द डेड मैन विजयी रहे थे।
Edited by Aakanksha