4) अंडरटेकर ने टॉम्बस्टोन के बाद भी नहीं मानी हार- रैसलमेनिया 27
रैसलमेनिया को WWE के इतिहास की सबसे ख़राब पीपीवी में जगह दी जाती है। लेकिन हर रैसलमेनिया अपने पीछे कोई ना कोई यादगार चीज छोड़ ही जाती है। अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच लड़ा गया नो होल्ड्स बार्ड मैच, इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहा।
करीब आधे घंटे तक दोनों दिग्गज सुपरस्टार के बीच जद्दोजहद जारी रही। ट्रिपल एच ने अंडरटेकर को टॉम्बस्टोन का शिकार बनाया, परन्तु इसके बावजूद ' द डैड मैन' ने हार नहीं मानी और किक-आउट किया।
आमतौर पर अंडरटेकर टॉम्बस्टोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वह लम्हा दिलचस्प हो जाता है जब अंडरटेकर का प्रतिद्वंद्वी ही उन्हें टॉम्बस्टोन का शिकार बनाने की कोशिश करे। यहां भी 'द गेम' ने यही प्रयास किया।
यह भी पढ़ें: 3 यादगार मौके जब अंडरटेकर की मौत के बाद हुई वापसी