WWE वर्ल्ड हैवीवेट वर्ल्ड चैंपियन बने
Ad
Ad
जुलाई 2007 में चोट के कारण ऐज को WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल त्यागना पड़ा था। इसलिए नए चैंपियन की तलाश में WWE ने 20-मैन बैटल रॉयल की घोषणा की। इस मुकाबले में बतिस्ता, केन और मार्क हेनरी जैसे बड़े सुपरस्टार्स भी सम्मिलित रहे।
अंत में बतिस्ता, द ग्रेट खली और केन ही रिंग में बचे थे। द एनीमल और द रेड मॉन्स्टर ने साथ मिलकर खली की खूब पिटाई की और उसके बाद एक-दूसरे पर अटैक करना शुरू कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद ही द ग्रेट खली ने पीछे से आकर दोनों को टॉप रोप के ऊपर से धक्का देकर मैच जीता था।
Edited by Aakanksha