अंडरटेकर ने मैनकाइंड को लगाया चोकस्लैम - WWE King of the Ring 1998
Ad
Ad
WWE King of the Ring 1998 को मैनकाइंड (मिक फोली) शायद जीवनभर याद रखेंगे, जहां उनका सामना सैल के अंदर अंडरटेकर के साथ हुआ। द डेड मैन ने उन्हें सैल के ऊपर से चोकस्लैम लगा दिया था, जो WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक बना।
अंडरटेकर ने खुद इस विषय पर चर्चा करते हुए बताया था कि मैनकाइंड केज के ऊपर कूदने वाले थे। इसलिए अगर वो मैनकाइंड को चोकस्लैम ना लगाते तो वो भी उनके साथ केज के टूटने के कारण रिंग में गिर जाते। इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद मैनकाइंड मैच को फिनिश करने में सफल रहे।
Edited by Aakanksha