ऐज ने जैफ हार्डी को हवा में लगाया स्पीयर - Wrestlemania 17
Ad
Ad
हार्डकोर रेसलिंग का अपना एक अलग फैनबेस है। WWE में मैनकाइंड, RVD और जैफ हार्डी जैसे कई दिग्गज हार्डकोर रेसलिंग स्टाइल वाले सुपरस्टार्स ने सफलता प्राप्त की। हार्डी के करियर के सबसे यादगार लम्हों में से एक Wrestlemania 17 में आया।
तीन टीमों के बीच WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ, जिसमें TLC मैच की शर्त को जोड़ा गया था। मुकाबले में एक ऐसा भी लम्हा आया जब हार्डी लैडर के ऊपर चढ़ हवा में लटकी बेल्ट को उतारने की कोशिश कर रहे थे।
लैडर के डगमगाने के कारण हार्डी काफी देर हवा में ही लटके रहे। तभी ऐज ने दूसरी लैडर पर चढ़कर हार्डी को हवा में ही स्पीयर लगा दिया था। ये Wrestlemania इतिहास के ही नहीं बल्कि WWE इतिहास के सबसे यादगार मोमेंट्स में से एक रहा।
Edited by Aakanksha