ब्रॉक लैसनर ने तोड़ी अंडरटेकर की स्ट्रीक - Wrestlemania 30
Ad
Ad
अक्सर किसी बड़े मैच में पिन के लिए 3 काउंट किए जाते हैं, तो उस मोमेंट को क्राउड से जबरदस्त रिस्पांस मिलता है। लेकिन Wrestlemania 30 में ब्रॉक लैसनर ने जब अंडरटेकर को पिन किया तो अभी चीजें जैसे अपनी जगह ठहर सी गईं।
फैंस ने उस मोमेंट को अपनी आंखों से देखा, फिर भी अंडरटेकर की स्ट्रीक के टूटने पर विश्वास नहीं जता पा रहे थे। पहले भी कई बार द डेड मैन की स्ट्रीक टूटने के करीब पहुंची थी, लेकिन इस बार Wrestlemania में अंडरटेकर का रिकॉर्ड 21-1 हो चला था।
Edited by Aakanksha