डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन बनाम सैमी जेन और केविन ओवंस के बारे में 5 मज़ेदार बातें

रैसलमेनिया 34 अब बेहद नजदीक है और हमें इस इवेंट में काफी सारे बढ़िया मैचेस देखने को मिलेंगे। इनमें से ही एक मैच डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन बनाम सैमी जेन और केविन ओवंस के बीच है। क्या डेनियल ब्रायन अपनी वापसी के बाद इस मैच को जीतेंगे? या फिर जेन और ओवंस स्मैकडाउन की मैनेजमेंट टीम को हराकर अपनी जॉब वापस पा लेंगे। आइए जानें मैच से जुड़े 5 तथ्य।

#5 डेनियल ब्रायन ने लगभग 3 सालों से एक भी मैच नहीं लड़ा है

अपनी रिटायरमेंट के लगभग दो साल बाद और अपने आखिरी मैच के लगभग 3 सालों बाद डेनियल ब्रायन को दोबारा लड़ने के लिए क्लियर कर दिया गया है। ब्रायन ने आखिरी बार 14 अप्रैल 2015 को स्मैकडाउन लाइव में जॉन सीना के साथ मिलकर सिजेरो और टायसन किड को हराया था। ब्रायन ने रैसलमेनिया 31 में सेवेन-मैन लैडर मैच को जीतकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी जिसके बाद उन्हें अपनी बेल्ट एक्सट्रीम रूल्स में वेड बैरेट के खिलाफ डिफेंड करनी थी। हालांकि, उन्होंने अगले 10 महीनों तक एक भी मैच नहीं लड़ा और रिटायरमेंट ले लिया। इसे भी पढ़ें: 5 हैरान करने वाली चीजें जो WrestleMania 34 पर हो सकती हैं

#4 लगातार 4 रैसलमेनिया मुकाबले जीत चुके हैं डेनियल ब्रायन

ब्रायन के WWE करियर का सबसे बेकार पल तब आया जब उन्होंने रैसलमेनिया 28 में अपनी WWE हैवीवेट चैंपियनशिप शेमस के खिलाफ सिर्फ 18 सेकंड में गंवा दी थी। उसके बाद से ही इन्होंने लगातार 4 बार रैसलमेनिया में जीत दर्ज की है। इन्होंने रैसलमेनिया 29 में केन के साथ टीम-अप कर डॉल्फ जिगलर और बिग ई को हराया था। इनकी सबसे मशहूर जीत रैसलमेनिया 30 में हुई जहां इन्होंने WWE टाइटल जीतने से पहले ट्रिपल एच को हराया था।

#3 सैमी जेन और केविन ओवंस ने अपने 43.4% टैग-टीम मुकाबले जीते हैं

यह बताने की जरूरत नहीं है कि डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन ने कभी भी एक-दूसरे के साथ टीम-अप नहीं किया है लेकिन केविन ओवंस और सैमी जेन ने ऐसा किया है। उन्होंने WWE से पहले भी एक-दूसरे के साथ टीम-अप किया है। इन दोनों ने अपने करियर में एक दूसरे के साथ मिलकर 23 मैचेस लड़े हैं जिसमे से उन्होंने 10 मैच जीते हैं। आपको बता दें कि रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा को हराने के बाद से ही यह दोनों टैग टीम मैचेस हार रहे हैं।

#2 अफवाहें थीं कि सैमी जेन और केविन ओवंस बैटल रॉयल में होंगे

डेनियल ब्रायन ने क्लियर होने से पहले यह अफवाहें थी कि सैमी जेन और केविन ओवंस इस साल के बैटल रॉयल में होंगे। यह काफी बुरी बात होती, अगर WWE स्मैकडाउन के इन दो बड़े रैसलर्स को बैटल रॉयल में डालती। यहां तक कि केविन ने भी अपने ट्विटर एकाउंट में पिछले साल के बैटल रॉयल की एक तस्वीर डालते हुए यह कैप्शन "टेप स्टडी" भी लिखा था।

#1 2016 में अपनी वापसी के बाद से शेन मैकमैहन ने किसी को नहीं हराया है

शेन मैकमैहन ने 2016 में WWE में वापसी की थी। इसके बाद से ही शेन लगातार दो बार रैसलमेनिया में हारे (रैसलमेनिया 32 में बनाम अंडरटेकर और रैसलमेनिया 33 में बनाम एजे स्टाइल्स)। इसके अलावा इन्हें 2017 हैल इन ए सैल में केविन ओवंस से हार का सामना भी करना पड़ा। साल 2016 में सर्वाइवर सीरीज के इनकी टीम जीती थी जबकि 2017 में इनकी हार हुई थी। हालांकि, 2016 में इनकी टीम इनके एलिमिनेट होने के बाद जीती थी और शेन ने उस मैच में किसी को एलिमिनेट नहीं किया था। लेखक- डैनी हार्ट अनुवादक- ईशान शर्मा