5 नई दुश्मनियां जो साल 2019 में पहली बार जरूर होनी चाहिए

द रॉक बनाम रोमन रेंस ?

WWE फैंस हमेशा रैसलर्स के बीच नई फिउड की मांग करते आए हैं और अक्सर उनकी ये मांग पूरी हुई है। लेकिन कई मौकों पर ये नई फिउड से जैसी उम्मीद थी वैसा नतीजा नहीं मिला। वहीं कई मौकों पर ये खराब बुकिंग का शिकार भी हुई। इसके अलावा ऐसे भी कई फिउड्स रही जिनकी केमिस्ट्री दर्शकों ने काफी पसंद की।

पिछले कुछ सालों में WWE ने हील बनाम बेबीफेस के अपने तरीकों से दूर हटते हुए दो बेबीफेस सुपरस्टार को आपस मे भिड़ने की छूट दी। इसमें कई पार्ट टाइमर स्टार्स भी शामिल हैं। इसमें नई फिउड्स दर्शकों को अपनी ओर सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं।

यहां पर हम ऐसे ही 5 नई फिउड्स का जिक्र करेंगे, जिसे दर्शक 2019 में होते देखना पसंद करेंगे।

#5 रोंडा राउज़ी बनाम असुका

<p>

एक समय पर WWE ने इसे रैसलमेनिया 35 के लिए प्लान किया था लेकिन फिर रोंडा राउज़ी बनाम शार्लेट फ्लेयर के मैच पर विचार किया, जिसे शायद हम अगले साल न्यूयॉर्क में होते देख सकते हैं। लेकिन रोंडा राउज़ी बनाम असुका का मैच रैसलमेनिया 35 में नहीं हो सकता तो इसका ये मतलब नहीं कि ये कभी संभव नहीं है।

रैसलमेनिया के पहले ही अगर इन दोनों स्टार्स के बीच फिउड देखने मिल जाये तो हमे हैरानी नहीं होगी। यहां WWE रोंडा राउज़ी की जीत की उम्मीद की जा सकती है ताकि वो मेनिया पर शार्लेट का सामना करने के लिए तैयार हो। रैसलमेनिया के लिए रोंडा राउज़ी को तैयार करने में असुका अहम भूमिका निभा सकती हैं।

#4 एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन

फिनोमिनल

ब्रॉन स्ट्रोमैन के हील टर्न के पहले उनमें कंपनी के सबसे बड़े स्टार बनने की खूबी थी और ऐसा रखते हुए उन्हें स्मैकडाउन लाइव में भेजा जाता तो शायद वो वहां एजे स्टाइल्स की जगह ले लेते। ब्रॉन स्ट्रोमैन लम्बे समय से मेन इवेंट का हिस्सा हैं लेकिन अबतक चैंपियनशिप उनके नाम नहीं हुई।

अगर वो रोमन रेंस के साथ एक ही ब्रैंड में बने रहे तो शायद उन्हें चैंपियन बनते देखने मे देरी हो सकती है। वहीं एजे स्टाइल्स इस समय WWE के सबसे अच्छे स्टार और स्टाइल्स को हराकर चैंपियन बनकर मॉन्स्टर अमंग मैन, ब्रॉन स्ट्रोमैन एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर पाएंगे।

#3 फिन बैलर (डीमन किंग) बनाम द अंडरटेकर

डिमन किंग vs डेडमैन

इस मैच का जिक्र तब से किया जा रहा है जब से फिन बैलर ने NXT में डीमन किंग के रूप में डेब्यू किया। उसके बाद मुख्य रोस्टर में उन्होंने इसी किरदार में एंट्री ली जिससे इस मैच की चर्चा जोरों से होने लगी।

द अंडरटेकर कब संन्यास लेंगे इसकी कोई पक्की तारीख नहीं है लेकिन ये बात पक्की है कि वो दिन दूर नहीं। इसलिए अगले साल के रैसलमेनिया में इस मैच की मदद से ये काम किया जा सकता है।

बैलर की मदद से अंडरटेकर को हम वापस उनके पुराने दिनों की तरह एक बार फिर देख पाएंगे। इसके अलावा अगर वो मेनिया में डेडमैन को हराने में कामयाब हुए तो ऐसा करने वाले तीसरे स्टार होंगे और इससे उनके करियर को काफी फायदा होगा।

#2 डेनियल ब्रायन बनाम कर्ट एंगल

सबमिशन मूव्स मैच ?

फिन बैलर बनाम द अंडरटेकर के मैच की तरह ही इस मैच को भी रैसलमेनिया 35 के मंच पर होना चाहिए। इसे एक सबमिशन मैच बनाते हुए ब्रेट हार्ट को स्पेशल गेस्ट रेफरी बनाया जाए तो दर्शकों को बेहद खुशी होगी।

कर्ट एंगल बनाम डेनियल ब्रायन का मैच अपने आप मे बड़ा मैच है लेकिन अगर उसमें ब्रेट हार्ट रेफरी बनकर जुड़ जाएंगे तो मैच और खास बन जाएगा। इस मैच में एंगल और ब्रायन दोनों बेबीफेस होंगे लेकिन WWE कर्ट एंगल के हील टर्न पर विचार कर सकती है।

#1 द रॉक बनाम रोमन रेंस

भाई बनाम भाई

अगर शॉन माइकल्स वापसी कर के लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं तो रोमन रेंस के लिए "द पीपल्स चैंपियन" द रॉक ही सबसे अच्छे विरोधी साबित होंगे। अगर द रॉक एक मैच लड़ने के लिए तैयार होते हैं तो उनके लिए रैसलमेनिया मेन इवेंट ही सबसे अच्छा मैच होगा।

ऐसे में पिछले चार रैसलमेनिया का मेन इवेंट रह चुके रोमन रेंस ही द रॉक के विरोधी साबित होंगे। द रॉक एक ऐसे स्टार हैं जिन्हें देखने के लिए दर्शक हमेशा तैयार होंगे और उन्हें फर्क नहीं पड़ेगा कि इसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप शामिल हैं या नहीं।

लेखक: एरोन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी

Quick Links