WWE फैंस हमेशा रैसलर्स के बीच नई फिउड की मांग करते आए हैं और अक्सर उनकी ये मांग पूरी हुई है। लेकिन कई मौकों पर ये नई फिउड से जैसी उम्मीद थी वैसा नतीजा नहीं मिला। वहीं कई मौकों पर ये खराब बुकिंग का शिकार भी हुई। इसके अलावा ऐसे भी कई फिउड्स रही जिनकी केमिस्ट्री दर्शकों ने काफी पसंद की।
पिछले कुछ सालों में WWE ने हील बनाम बेबीफेस के अपने तरीकों से दूर हटते हुए दो बेबीफेस सुपरस्टार को आपस मे भिड़ने की छूट दी। इसमें कई पार्ट टाइमर स्टार्स भी शामिल हैं। इसमें नई फिउड्स दर्शकों को अपनी ओर सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं।
यहां पर हम ऐसे ही 5 नई फिउड्स का जिक्र करेंगे, जिसे दर्शक 2019 में होते देखना पसंद करेंगे।
#5 रोंडा राउज़ी बनाम असुका
एक समय पर WWE ने इसे रैसलमेनिया 35 के लिए प्लान किया था लेकिन फिर रोंडा राउज़ी बनाम शार्लेट फ्लेयर के मैच पर विचार किया, जिसे शायद हम अगले साल न्यूयॉर्क में होते देख सकते हैं। लेकिन रोंडा राउज़ी बनाम असुका का मैच रैसलमेनिया 35 में नहीं हो सकता तो इसका ये मतलब नहीं कि ये कभी संभव नहीं है।
रैसलमेनिया के पहले ही अगर इन दोनों स्टार्स के बीच फिउड देखने मिल जाये तो हमे हैरानी नहीं होगी। यहां WWE रोंडा राउज़ी की जीत की उम्मीद की जा सकती है ताकि वो मेनिया पर शार्लेट का सामना करने के लिए तैयार हो। रैसलमेनिया के लिए रोंडा राउज़ी को तैयार करने में असुका अहम भूमिका निभा सकती हैं।