#4 लीक्ड तस्वीर से टाइटल मैच का मजा खराब हो गया है
इस समय डब्लू डब्लू ई (WWE) ने फॉक्स पर स्मैकडाउन को प्रोमोट करने के लिए कुछ प्रोमोज शेयर किए हैं। इन प्रोमोज में बैकी लिंच अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप के बिना दिख रही हैं, और वो स्मैकडाउन के प्रोमो में हैं जबकि वो रॉ सुपरस्टार हैं। इसका अर्थ है कि बैकी लिंच अपना टाइटल साशा बैंक्स के हाथों हार जाएंगी और वो ड्राफ्ट में स्मैकडाउन का हिस्सा हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें: WWE Clash of Champions 2019: शो से पहले 5 आंकड़े जिनके बारे में हर रेसलिंग फैन को मालूम होना चाहिए
#3 किंग ऑफ द रिंग फाइनल शो में नहीं होगा
कंपनी ने इस फाइनल मैच को शो से क्यों हटाया ये तो कोई नहीं जानता। एक कारण जो समझ आता है वो ये कि मैच कार्ड में पहले से ही 10 टाइटल और एक नॉन-टाइटल मैच है। ऐसे में एक और मैच जोड़ना और उसे जल्दी खत्म करना इस टूर्नामेंट की वैल्यू को खत्म कर देता।
Edited by Ankit