क्लैश ऑफ़ चैंपियंस काउंटडाउ और इसका मतलब है कि शो में काफी सारा एक्शन होगा और कई अन्य कहानियां भी इसका हिस्सा होंगी। एक तरफ जहां कंपनी का ये कहना है कि इस शो में सभी चैंपियनशिप डिफेंड होंगी। आपको बताते चलें कि रोमन रेंस और एरिक रोवन के बीच मैच बिना किसी चैंपियनशिप के ही लड़ा जा रहा है। इसका मतलब है ये ज़रूरी नहीं कि सभी मैच चैंपियनशिप के लिए ही हों।
अगर एरिक रोवन और रोमन रेंस वाले मैच को हटा दिया जाए तो सभी मैच किसी ना किसी टाइटल के लिए हो रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए ऐसे कई आंकड़े सामने आते हैं जिनको जानना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें: 10 बुजुर्ग WWE सुपरस्टार्स जो 2019 में भी रेसलिंग कर रहे हैं
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 आंकड़े आपको बताने वाले हैं।
#5 रेसलमेनिया के बाद विमेंस टैग टीम टाइटल्स पहली बार किसी बड़े शो में डिफेंड की जाएगी
एलिमिनेशन चैंबर में इस टाइटल की फिर से शुरुआत हुई और इसे तब साशा बैंक्स और बेली ने जीता था। ये टाइटल रेसलमेनिया में आइकॉनिक के पास आया, और उसके बाद से ये किसी भी बड़े शो के मेन कार्ड का हिस्सा नहीं रहा। निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस ने इस टाइटल को समरस्लैम के प्री कार्ड में रिटेन कर लिया था।
इस बार ये टाइटल्स मेन कार्ड का हिस्सा हैं। अगर एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस इसको रिटेन कर लेती हैं तो ये एक अच्छी बात होगी। वैसे भी इस समय टैग टीम टाइटल्स पर हर महिला टैग टीम की नज़र है और ये इस शो में मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल के खिलाफ डिफेंड किए जाएंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 साशा बैंक्स 5वीं बार रॉ विमेंस चैंपियन बन सकती हैं
साशा बैंक्स चार बार रॉ विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं, और सिर्फ शार्लेट फ्लेयर ही इनके बराबर हैं। यदि ये बैकी लिंच को हराने में कामयाब हो जाती हैं तो उससे ये पांच बार रॉ विमेंस चैंपियन बन जाएंगी। ये एक ऐसा कीर्तिमान है जो इनसे पहले कोई नहीं कर सका है। बैकी ने इससे पहले नटालिया, लेसी इवांस और अन्य महिला रेसलर्स को हराया है, लेकिन साशा एक लंबे गैप के बाद आ रही हैं, तो क्या ये बैकी के लिए नुकसानदेह होगा?
ये भी पढ़ें: 6 WWE रेसलर्स जिनके साथ सीएम पंक ने फाइट की है और आप उनके बारे में नहीं जानते
#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में पहली बार कोई सिंगल्स चैंपियनशिप जीत सकते हैं
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सऊदी अरेबिया में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल जीता और उन्हें एक हरे रंग का टाइटल दिया गया जिसका मतलब किसी को समझ नहीं आया। इन्होने दो बार टैग टीम टाइटल जीता है लेकिन सिंगल्स टाइटल से ये दूर रहे हैं। क्या हो अगर ये इस बार वाकई में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतकर अपना पहला सिंगल्स टाइटल जीतें?
#2 द मिज़ क्रिस जैरिको के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते हैं
मिज़ अबतक आठ बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके हैं। अगर मिज़ इस शो में टाइटल जीत जाते हैं तो उससे ये जैरिको के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। आप और हम इस बात को जानते हैं कि कंपनी हर उस रेसलर के रिकॉर्ड को खराब करने की कोशिश करती है जिसने कंपनी के साथ बुरा बर्ताव किया हो। क्रिस भले ही पहले AEW वर्ल्ड चैंपियन हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं कि मिज़ का जीतना उनके बेबीफेस किरदार के लिए भी अच्छा रहेगा।
ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के WWE सुपरस्टार सोंजय दत्त से जुड़ी 5 बातें जो आप नहीं जानते
#1 वर्ल्ड टाइटल रन में रैंडी ऑर्टन ट्रिपल एच की बराबरी कर लेंगे
रैंडी ऑर्टन के नाम 13 वर्ल्ड चैंपियन जीतने का रिकॉर्ड है। और वो वर्ल्ड टाइटल रन में तीसरे नंबर पर हैं। ट्रिपल एच दूसरे स्थान पर और रिक फ्लेयर तथा जॉन सीना 16 चैंपियनशिप के साथ पहले स्थान पर हैं। अगर रैंडी ऑर्टन मैच जीत जाते हैं तो वो ट्रिपल एच की बराबरी कर लेंगे।