रेसलिंग करना सबके बस का काम नहीं है। इसके लिए सही मूव्स, किरदार और काम का पसंद किया जाना महत्वपूर्ण है। एक तरफ जहां कई रेसलर्स अपनी जवानी के दिनों में काफी पसंद किए जाते थे, वो आज रेसलिंग नहीं करते। इनमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और हल्क होगन का नाम शामिल है।
ये दोनों रेसलिंग लैजेंड़ हैं लेकिन आज के दौर में वो रिंग से ज़्यादा सिर्फ हल्के फुल्के सैगमेंट का हिस्सा होते हैं। वहीं कुछ ऐसे रेसलर्स भी हैं जो उम्र के बावजूद रेसलिंग से दूरी नहीं बना पाए हैं। इसमें उनकी ज़रूरत को पूरा करने की कोशिश और कुछ का रेसलिंग के प्रति प्रेम एक बड़ी वजह है। एक उम्र के बाद शरीर जवाब देने लगता है, लेकिन ऐसे भी हैं जो आज भी इसका हिस्सा हैं और रेसलिंग करते हैं।
ये भी पढ़ें: साल 2019 में WWE सुपरस्टार्स के 3 फेस टर्न जो अच्छे रहे और 2 जो उतने अच्छे नहीं रहे
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 10 रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जो आज भी रेसलिंग करते हैं।
#द रॉक एंड रोल एक्सप्रेस
रॉबर्ट गिब्सन (61) और रिकी मॉर्टन(62) ने 80 के दशक में द रॉक एंड रोल एक्सप्रेस टीम बनाई और वो तब रेसलिंग करते थे। अब कई सालों के बाद भी ये टीम साथ में काम करती है। इन्होंने हाल में ROH ऑनर फॉर आल इवेंट में हिस्सा लिया था। ये उसमें भी हार गए थे। अब भी काम करने का कारण तो हम नहीं जानते लेकिन इनके काम करने के हुनर को आज भी सभी काफी पसंद करते हैं और ये अब भी रेसलिंग करते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं