द अंडरटेकर अगले हफ्ते स्मैकडाउन का हिस्सा होंगे। जी हां इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है, और इसका सीधा मतलब है कि डेडमैन आकर किसी नई कहानी की शुरुआत करेंगे। ये भी मुमकिन है कि वो आनेवाले हफ्ते में किसी रेसलर के साथ एक लड़ाई लड़ेंगे।
द फीनॉम को हमने आखिरी बार सुपर शोडाउन में देखा था जहां उनका काम काफी लचर था। गोल्डबर्ग ने समरस्लैम में वापसी की थी, जबकि डेडमैन अब तक एक्शन से बाहर थे।
अगर इस बात को मानें कि वो आकर किसी नए रेसलर के साथ लड़ाई शुरू करेंगे तो कुछ नाम दिमाग में आते हैं। ये वो रेसलर्स हैं जिनका काम अच्छा है लेकिन जिन्हें पुश की जरूरत है। कहीं ऐसा तो नहीं कि डेडमैन आकर इन रेसलर्स को वो पुश देने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 'द फीन्ड' ब्रे वायट को मिल सकता है जल्द नए किरदार में वापसी करने वाले सुपरस्टार का साथ
इस बात को ध्यान में रखकर आइए नजर डालते हैं उन 5 रेसलर्स पर जिन्हें शो में अंडरटेकर एक लड़ाई के लिए चैलेंज कर सकते हैं।
#5 एलिस्टर ब्लैक
वैसे तो शायद ही ऐसा कभी हुआ है कि अंडरटेकर ने किसी से लड़ने की इच्छा जताई है। अगर ये माना जाए कि अंडरटेकर एलिस्टर ब्लैक से लड़ेंगे या फिर एलिस्टर ही चैलेंज करेंगे तो भी कहानी काफी अच्छी बन जाती है। आप ही सोचें कि जिस रेसलर ने पिछले कई हफ्तों में कोई मैच नहीं लड़ा, और जो इस हफ्ते शैल्टन बैंजामिन से महज कुछ मिनट ही लड़ा हो वो इतनी जल्दी भला कैसे ये पुश पा सकता है।
इन सब बातों के बीच ऐसा मुमकिन है कि ये कहानी शुरू हो।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं