सोंजय दत्त एक भारतीय रेसलर हैं। ये एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने अलग अलग रेसलिंग कंपनियों के साथ काम किया है। इस दौरान इनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। हालांकि उनका काम उन्हें काफी आगे नहीं ले जा सका। उन्होंने इसकी वजह से एक बैकस्टेज रोल में काम करना शुरू कर दिया। वो काफी समय तक भारतीय फैंस की पसंद रहे लेकिन हाल फिलहाल में शायद ही कोई उन्हें जानता है।
इस हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान वो रिंग के पास तब नजर आए जब रोमन रेंस और एरिक रोवन के बीच एक लड़ाई चल रही थी। उन्होंने दोनों रेसलर्स को अलग करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान हर किसी ने ये जानना चाहा कि आखिरकार वो डब्लू डब्लू ई (WWE) में क्या कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: द रॉक द्वारा की गई हॉलीवुड फिल्में और उन फिल्मों की कुल कमाई
आइए हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी 5 अहम बातें जो आप शायद नहीं जानते होंगे।
#5 इनका जन्म भारत में नहीं हुआ
ये एक ऐसे रेसलर हैं जो भारत में पैदा नहीं हुए हैं। वैसे तो जिंदर महल भी भारत में पैदा नहीं हुए हैं लेकिन इनका परिवार भारत के दिल्ली शहर में रहता है। इन्होने अपने करियर में जो भी शिक्षा प्राप्त की है वो भारत से बाहर ही पाई है। उन्हें रेसलिंग में हमेशा से रूचि थी और उन्होंने KYDA प्रो रेसलिंग ट्रेनिंग स्कूल से रेसलिंग में ट्रेनिंग ली है।
ये एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें काफी अच्छा एक्सपोज़र मिला और उसकी वजह से वो काफी बेहतर प्रदर्शन कर सके।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 इन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में काम किया है
ये इंडिपेंडेंट सर्किट का हिस्सा रहे हैं। इन्होने TNA में भी काम किया है। इन्होने अपने काम के कारण स्टिंग के साथ लड़ाई की है। एक रेसलर के तौर पर उनका काम काफी पसंद किया जाता था। ये एक बड़ी बात है कि उन्होंने कंपनी के साथ साथ अन्य कई कंपनियों के साथ काम किया हुआ है। आजकल वो रेसलिंग रिंग से दूर हैं लेकिन वो अमूमन रेसलिंग या उससे जुडी एक्टिविटी का हिस्सा ज़रूर रहते हैं।
ये भी पढ़ें: जॉन सीना द्वारा की गई हॉलीवुड फिल्में और उन फिल्मों की कुल कमाई
#3 ये अब WWE के साथ काम करते हैं
इस हफ्ते स्मैकडाउन में जब एरिक और रोमन के बीच लड़ाई हो रही थी उस दौरान सोंजय दत्त दोनों को लड़ने से बचाने के लिए आए थे। ऊपर दी गई फोटो से ये बात साबित होती है कि वो अब रेसलिंग की जगह बैकस्टेज काम करते हैं।
#2 सोंजय अब एक WWE प्रोड्यूसर हैं
WWE प्रोड्यूसर के तौर पर शायद ही हम उन्हें जानते होंगे। ये एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने कई अन्य रेसलर्स की तरह ही बैकस्टेज ड्यूटी में अपना योगदान दिया है। आपको बताते चलें कि वो इस समय रिंग से ज़्यादा कहानियों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं। यही वजह है कि वो अब अमूमन रेसलर्स को आगे बढ़ाने या लड़ाई रोकने के लिए आते हैं। ये देखना होगा कि क्या वो रिंग में दोबारा कदम रखेंगे।
ये भी पढ़ें: 10 WWE महिला रेसलर्स जिन्होंने कैरेक्टर में बदलाव करते हुए साथी रेसलर्स पर अटैक किया
#1 इन्होंने हर कंपनी में चैंपियनशिप जीती हैं
सोंजय ने जिस भी कंपनी के साथ काम किया है वहां उन्होंने चैंपियनशिप जीती हैं। यही वजह है कि उनका होना एक अच्छी बात है। ये बात उन्हें और भी खास बनाती है। एक समय था जब उनका जलवा हर कोई देखना चाहता था क्योंकि अपने रेसलिंग मूव्स से इन्होंने काफी नाम कमाया।