पिछले कुछ सालों के दौरान WWE का येलो ब्रांड NXT अपने बेहतरीन शोज के जरिए सुर्खियों में रहा है लेकिन साल 2019 NXT के लिए सबसे बेहतर साल साबित हुआ। आपको बता दें, साल 2019 में WWE ने NXT को अपने तीसरे ब्रांड के रूप में मान्यता दी और साथ ही, पिछले साल कई NXT सुपरस्टार्स को WWE के सर्वाइवर सीरीज, रॉयल रंबल जैसे बड़े पीपीवी में परफॉर्म करने का मौका मिला।
ये भी पढ़े: AEW Dynamite, 3 जून 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि हर साल रेसलमेनिया के समापन के बाद कई NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में भेजा जाता है। इस साल शायना बैजलर, बियांका ब्लेयर और मैट रिडल जैसे NXT सुपरस्टार्स पहले ही मेन रोस्टर में जगह बना चुके हैं और अफवाहों की माने तो कई और सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में शिफ्ट किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 NXT सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें WWE जल्द ही मेन रोस्टर में भेज सकती है।
5.WWE NXT सुपरस्टार डोमिनिक डाइजाकोविच
डोमिनिक डाइजाकोविच के अगले कुछ हफ्तों में मेन रोस्टर ज्वाइन करने की अफवाह है। आपको बता दें, डोमिनिक डाइजाकोविच ने साल 2017 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और वह भले ही, NXT में कोई टाइटल नहीं जीत पाए हो लेकिन इस दौरान वह कई शानदार फ्यूड्स का हिस्सा रहे हैं।
आपको बता दें, डोमिनिक डाइजाकोविच ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर यूएस चैंपियनशिप की तस्वीर पोस्ट कर मेन रोस्टर में आने के संकेत दिए थे। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि अपोलो क्रूज वर्तमान यूएस चैंपियन है तो क्या डेब्यू के तुरंत बाद डोमिनिक को अपोलो क्रूज के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला है।