इस हफ्ते AEW डायनामाइट का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला और देखा जाए तो इस शो में काफी कम खामियां थी। आपको बता दें, इस हफ्ते AEW डायनामाइट में दो टाइटल मैच देखने को मिले जहां एक ओर कोडी रोड्स ने जंगल बॉय के खिलाफ मैच में अपना TNT चैंपियनशिप डिफेंड किया, वहीं दूसरे टाइटल मैच में कैनी ओमेगा & हैंगमैन पेज ने जिमी हैवक & किप सेबियन के खिलाफ अपना टैग टीम टाइटल डिफेंड किया।ये भी पढ़े: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने क्रिएटिव टीम के बेहतरीन आईडिया को ठुकरा दियाइसके अलावा पिछले हफ्ते माइक टायसन के साथ झड़प करने वाले क्रिस जैरिको भी इस हफ्ते एक्शन में नजर आए। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस हफ्ते AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी शानदार था और इस आर्टिकल में हम AEW डायनामाइट शो के दौरान हुए अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1.अच्छी बात: AEW में आने वाले समय में यंग बक्स और FTR के बीच मैच देखने को मिल सकता है#FTR @DaxHarwood & @CashWheelerFTR run down the names of tag-teams they want to face here in #AEW. However, one team specifically didn't make their list.Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/gGGwQ3pMJv— All Elite Wrestling (@AEWrestling) June 4, 2020WWE की पूर्व टैग टीम द रिवाइवल उर्फ FTR ने इस हफ्ते AEW डायनामाइट में काफी शानदार प्रोमो कट किया। इस प्रोमो के दौरान FTR ने AEW रोस्टर को खुद से अवगत कराया और यही नहीं, इस दौरान उन्होंने भविष्य में द यंग बक्स के साथ मैच लड़ने के भी संकेत दिए।आपको बता दें, द यंग बक्स और FTR को दुनिया की बेस्ट टैग टीम्स में से एक माना जाता है और फैंस काफी समय से इन दो बेहतरीन टैग टीम्स के बीच मैच होते हुए देखना चाहते थे। अब जबकि, AEW इन दोनों टैग टीम्स के मैच कराने के संकेत दे चुकी है, यह देखना रोचक होगा कि वह इन दोनों टीम्स के बीच फ्यूड की शुरुआत कब करने वाली है़।