#4 अंडरटेकर का रैसलमेनिया में नजर आना
रैसलमेनिया 35 को होने में कुछ ही समय शेष है, किंतु WWE द्वारा अंडरटेकर की वापसी को लेकर कोई भी खबर नहीं दी गई। पिछले कुछ सालों में अंडरटेकर हर रैसलमेनिया का हिस्सा बनते हुए नजर आए हैं, ऐसे में अगर रैसलमेनिया 35 में वह नजर नहीं आए तो यह अंडरटेकर के फैंस के लिए काफी बुरी बात होगी।
अपने प्लान में बड़ा बदलाव करते हुए WWE रैसलमेनिया 35 के दौरान अंडरटेकर की सरप्राइज एंट्री करवा सकती है। जहां अंडरटेकर का कोई प्रोमो इस दौरान देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो अंडरटेकर के फैंस काफी खुश होते हुए दिखेंगे।
#3 सैथ रॉलिंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना
रॉयल रंबल 2019 जीतने के बाद सैथ रॉलिंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती दी है। पिछले मंडे नाइट रॉ में इन दोनों के बीच काफी कुछ देखने को भी मिला, इससे एक बात तो स्पष्ट है कि रैसलमेनिया 35 में होने वाला यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच काफी दिलचस्प होगा।
अपने पिछले कुछ प्रदर्शन के कारण अधिकतर लोगों का मानना यह है कि ब्रॉक लैसनर आसानी से अपनी चैंपियनशिप बचा लेंगे। किंतु WWE द्वारा दिए जा रहे अच्छे पुश के कारण सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के प्रबल दावेदार भी हैं। अगर सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर को हराने में कामयाब हो जाते हैं तो यह सैथ रॉलिंस की रैसलिंग करियर की काफी बड़ी जीत होने वाली है, जिसे लोगों द्वारा भी काफी पसंद किया जाएगा।