WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 पीपीवी का अब समापन हो चुका है और इस पीपीवी के दौरान हुए मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों के दौरान कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली और इसके साथ ही, कई NXT सुपरस्टार्स ने भी इन दोनों मैचों के दौरान डेब्यू किया। वहीं, बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) अपने करियर में पहली बार विमेंस Royal Rumble विजेता बनी जबकि ऐज (Edge) अपने करियर में दूसरी बार मेंस Royal Rumble मैच जीतने में कामयाब रहे।
आपको बता दें, Royal Rumble मैच की समय अवधि करीब एक घंटे रहती है इसलिए इस मैच को जीतने के लिए काफी ताकत की जरूरत पड़ती है और अधिकतर बार युवा स्टार्स ही इस मैच को जीत पाते हैं। हालांकि, WWE इतिहास में कई ऐसे मौके देखने को मिल चुके हैं जहां 40 से ज्यादा उम्र के सुपरस्टार्स ने इस मैच को जीता था और इस मैच में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने जा रहे हैं।
5- 1992 WWE Royal Rumble विजेता रिक फ्लेयर ( 42 साल,10 महीने और 5 दिन)
WWE के दिग्गज सुपरस्टार रिक फ्लेयर अपने करियर में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और आपको बता दें, उन्होंने इनमें से एक वर्ल्ड चैंपियनशिप Royal Rumble 1992 मैच के दौरान जीता था। आपको बता दें, साल 1992 में Royal Rumble मैच जीतने वाले सुपरस्टार को नया WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाया जाना था।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2021 पीपीवी में फ्लॉप रहे और 4 जिन्होंने प्रभावित किया
रिक फ्लेयर ने इस मैच में तीसरे नंबर पर एंट्री की थी और इस मैच में करीब एक घंटे टिकने के बाद वह आखिर में सिड जस्टिस को एलिमिनेट कर यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे। आपको बता दें, रिक फ्लेयर ने इस मैच में 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था और उनके द्वारा एलिमिनेट किये गए सुपरस्टार्स में सिड जस्टिस के अलावा, ब्रिटिश बुलडॉग, रैंडी सैवेज, टैक्सस टॉरनैंडो और बिग बॉस मैन शामिल थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।