#3 समोआ जो
समोआ जो इस समय WWE के मिड कार्ड रेसलर के रूप में नजर आ रहें हैं। कोफी के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबले को हारने के बाद से ही वो किसी भी बड़े फ्यूड में नजर नहीं आए हैं। हम सब जानते है कि समोआ जो कंपनी के उन स्टार्स में से एक हैं जो हील और फेस दोनों ही भूमिका को बेहद आसानी से निभा सकते हैं। ऐसे में अगर आने वाले समय में फैंस को उनके और ब्रे की बीच फ्यूड देखने को मिले तो बेहद यादगार रहेगा।
ब्रे जहां अपने माइंडगेम्स से जो को हैरान कर सकते हैं, वहीं जो भी अपनी हार्ड-हिटिंग रेसलिंग स्टाइल से एक क्लासिक मैच दे सकते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि अगर आने वाले समय में WWE अगर जो और ब्रे को फ्यूड में बुक करते है वो किस तरह की स्टोरीलाइन लाते हैं।
Edited by Ishaan Sharma