#4 एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक के पास वो हुनर है जिसने उन्हें WrestleMania 36 में शो का हिस्सा बनाया था पर एक साल में ही सबकुछ बदल गया। वो इस साल मैच कार्ड का हिस्सा नहीं हैं और ना ही उनके होने की कोई संभावना नजर आ रही है। ऐसे में एलिस्टर ब्लैक इस लड़ाई का हिस्सा कैसे हो सकते हैं?
क्या हो अगर सैथ रॉलिंस अपनी हर के बारे में बात कर रहे हों जब एक जानी पहचानी धुन से सबका ध्यान टूटे और एलिस्टर ब्लैक हमें रैंप पर नजर आएं? एलिस्टर और सैथ के बीच एक लड़ाई के बारे में सोचकर ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ जाएगा तो ऐसे में अगर वो लड़ाई सच में होगी तो भला रिएक्शन कैसा होगा।
#3 बिग ई
बिग ई WrestleMania के दूसरे दिन एक मैच का हिस्सा हैं और अगर वो शो के दौरान अपना टाइटल हार भी जाते हैं तो भी बिग ई और सैथ रॉलिंस के बीच में होने वाली कहानी फैंस को हर हाल में पसंद आएगी। ऐसे शायद ही कोई दो अद्भुत रेसलर्स हों जो इनके जैसी अच्छी कहानी कर सकते हों।
बिग ई मजाकिया किरदार करते हैं पर वो एक्शन में कोई कमी नहीं रखते हैं। वहीं सैथ रॉलिंस बेहद अच्छे काम को करने के लिए जाने जाते हैं और जब ये दो रिंग जनरल्स एक साथ एक ही समय पर एक जगह होंगे तो वो एक्शन के लिए बेहद अच्छा पल होगा। वैसे भी अच्छी कहानी के लिए आपके पास अच्छे रेसलर्स भी होने चाहिए।