WrestleMania 35 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के 5 संभावित मुकाबले

Priyam
Enter caption

WWE में अक्सर ऐसा होता है कि खबरें कुछ होती हैं और अंत में एकदम से प्लान में बदलाव कर दिया जाता है। ऐसा ही देखने को मिला था जब रॉयल रंबल में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना ब्रॉक लैसनर से लगभग तय माना जा रहा था। लेकिन एक बार फिर WWE ने आखिरी समय में अपने प्लान को बदल दिया, जिसके कारण फिन बैलर का सामना हुआ द बीस्ट से हुआ।

Ad

रोमन रेंस के जाने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन ऐसा अभी तक कुछ हुआ नहीं। आपको बता दें मेन रोस्टर में अपने तकरीबन चार साल पूरे करने के बाद भी स्ट्रोमैन WWE में सिंगल्स चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे हैं।

एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर का सामना नहीं कर पाएंगे । क्योंकि सैथ रॉलिंस को रैसलमेनिया में द बीस्ट का सामना करने के लिए चुना जा चुका है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन वर्तमान में WWE के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। जॉन सीना और रोमन रेन्स की अनुपस्थिति में WWE में यकीनन वो आज के सबसे बड़े बेबीफेस भी हैं। स्ट्रोमैन अब तक तीन रैसलमेनिया इवेंट्स में रिंग में उतरे हैं, लेकिन उनमें से किसी में भी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी रैसलमेनिया 35 में क्या होता है? तो आइए नजर डालते हैं रैसलमेनिया 35 में स्ट्रोमैन के संभावित मुकाबलों पर।

#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन, कर्ट एंगल vs मैकइंटायर, बैरन कॉर्बिन

Kurt Angle And Brawn Strowmanj

पिछले कुछ महीनों से ब्रॉन स्ट्रोमैन का बैरन कॉर्बिन और मैकइंटायर का विवाद देखने को मिला है। वहीं कॉर्बिन ने रॉ जनरल मैनेजर के कार्यकाल के दौरान स्ट्रोमैन के साथ काफी नाइंसाफी की थी। मैकइंटायर के साथ भी स्ट्रोमैन की फ्यूड कुछ महीनों से देखने को मिली हैं।

Ad

कर्ट एंगल और ब्रॉन स्ट्रोमैन की जोड़ी ने पिछले हफ्ते रॉ में इस जोड़ी का सामना भी किया था। उनकी प्रतिद्वंद्विता रैसलमेनिया में भी देखी जा सकती है। जहां तक बात है कर्ट एंगल की तो उनकी बैरन कॉर्बिन के साथ पुरानी फ्यूड है जो इस बार रैसलमेनिया में भी देखी जा सकती है।

इस बार रैसलमेनिया में जहां लगभग 10 चैंपियनशिप और विमेन टैग टीम टाइटल डिफेंड किए जाएंगे. वहीं स्ट्रोमैन का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। कर्ट एंगल जैसे दिग्गज के होने से इस मैच की विशेषता ये रहेगी कि ये मैच में शामिल अन्य तीन सुपरस्टार्स के नाम को भी काफी ऊंचा करेगा।

#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन vs बॉबी लैश्ले

Strowman vs Bobby Lashley

बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच की जंग काफी रोमांचक हो सकती है। बॉबी लैश्ले का पिछले दस सालों में ये पहला रैसलमेनिया मुकाबला होगा और ग्रैंड स्टेज पर उनकी वापसी के लिए इससे बेहतर मौका और कोई नहीं हो सकता है।

Ad

लैश्ले इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। पिछले महीने डीन एंब्रोज को हराकर ये टाइटल लैश्ले ने जीता था। लैश्ले की रिंग में ताकत शानदार है और जो ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ उनका मुकाबला कांटे का बना सकता है।

लैश्ले और स्ट्रोमैन वर्तमान में रॉ के दो बड़े सुपरस्टार हैं और पिछले बारह महीनों में कई कड़े मुकाबलों का सामना भी कर चुके हैं।

हालांकि अभी तक WWE के सिंगल्स डिवीजन में स्ट्रोमैन ने एक भी चैंपियनशिप नहीं जीती है और लैश्ले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके है। इन दोनों के बीच मुकाबला काफी शानदार होगा।

#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जॉन सीना

Strowman vs John Cena

जॉन सीना इस समय पार्ट टाइम की भूमिका निभा रहे हैं। वो नए सुपरस्टार्स के साथ काम कर उन्हेंं आगे ले जाने की पूरी कोशिश कर रहे है। नो मर्सी 2017 में रोमन रेंस के साथ भी उनका मुकाबला इसी तर्ज पर हुआ था।

Ad

रोमन रेंस इस वक्त रिंग से दूर हैं ,इसका मतलब है स्ट्रोमैन को ही आगे बढ़ाया जाएगा। उनके लिए रैसलमेनिया में जॉन सीना को हराना WWE में उनके सफर की एक बड़ी उपलब्धि में से एक होगी।

आपको बता दें स्ट्रोमैन का 2018 का सफर काफी समस्या भरा रहा था । जिसका अंत हुआ ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिली हार के साथ।

अगर कंपनी स्ट्रोमैन को बड़ा सुपरस्टार बनाना चाहती है तो रैसलमेनिया में जॉन सीना के साथ उनका मुकाबला जरूरी है। निश्चित ही ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE प्रोग्रामिंग में नए दर्शकों को जोड़ने के लिए एकदम सही रैसलर भी साबित हो सकते हैं।

#2- ब्रॉन स्ट्रोमैन vs लार्स सुलिवन

Strowman vs Sullevin

लार्स सुलिवन और ब्रॉन स्ट्रोमैन का WWE का सफर काफी समान है। सुलिवन एक विशाल पर्सनालिटी के रैसलर हैं। इस विशाल व्यक्तित्व ने बिना किसी खास तकनीक के भी उन्हें NXT का एक बड़ा रैसलर भी बना दिया था।

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन और लार्स सुलिवन के बीच का मुकाबला काफी रोमांचक होगा, जिसमें सैकड़ों डाइव्स भी देखने को मिलेंगे। ये ऐसा मुकाबला होगा जिसमें दोनों रैसलर एक-दूसरे हराने की कोशिश करेंगे लेकिन कोई भी किसी पर भारी पड़ सकता है।

हालांकि सुलिवन अभी कंपनी के मेन रोस्टर में नए हैं, जिसके कारण उन्हें इतना बड़ा मौका मिलने की अफवाहें दूर-दूर तक नहीं हैं। लेकिन विंस मैकमैहन सुलिवन को सुपरस्टार बनाना चाहते हैं और उन्हें शुरू से ही एक बड़ा अवसर देने में संकोच नहीं करेंगे। अगर ये मुकाबला होता है तो फिर फैंस के लिए ये काफी मजेदार होगा

#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रे वायट

Strowman vs Bray Wayatt

आपको बता दें कि 2016 में एक छोटे से सर्वाइवर सीरीज़ मैच के अलावा वायट और स्ट्रोमैन ने अभी तक एक बार भी एक दूसरे का सामना नहीं किया है।

Ad

हालांकि 2016 में स्ट्रोमैन को सिंगल्स का एक मौका दिया गया था जब वायट फैमिली टूटती नजर आई थी। आमतौर पर अधिकांश सिंग्लस मुकाबलों में काफी शॉकिंग चीजे देखने को मिलती हैं । लेकिन उस समय वायट फैमिली के टूटने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था ।

ब्रे वायट की प्रतिभा का इस समय सही उपयोग नहीं किया जा रहा है। उन्हें पुश की सख्त जरूरत है। ब्रे वायट को जब-जब मौका दिया गया उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। स्ट्रोमैन और वायट के पुराने मुकाबलों को देखते हुए रैसलमेनिया में उनका मुकाबला कुछ हद तक दिलचस्प अवसर पैदा कर सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications