#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जॉन सीना
जॉन सीना इस समय पार्ट टाइम की भूमिका निभा रहे हैं। वो नए सुपरस्टार्स के साथ काम कर उन्हेंं आगे ले जाने की पूरी कोशिश कर रहे है। नो मर्सी 2017 में रोमन रेंस के साथ भी उनका मुकाबला इसी तर्ज पर हुआ था।
रोमन रेंस इस वक्त रिंग से दूर हैं ,इसका मतलब है स्ट्रोमैन को ही आगे बढ़ाया जाएगा। उनके लिए रैसलमेनिया में जॉन सीना को हराना WWE में उनके सफर की एक बड़ी उपलब्धि में से एक होगी।
आपको बता दें स्ट्रोमैन का 2018 का सफर काफी समस्या भरा रहा था । जिसका अंत हुआ ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिली हार के साथ।
अगर कंपनी स्ट्रोमैन को बड़ा सुपरस्टार बनाना चाहती है तो रैसलमेनिया में जॉन सीना के साथ उनका मुकाबला जरूरी है। निश्चित ही ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE प्रोग्रामिंग में नए दर्शकों को जोड़ने के लिए एकदम सही रैसलर भी साबित हो सकते हैं।