ब्रॉक लैसनर जब भी WWE रिंग में नजर आते हैं तो अक्सर व्यूअरशिप में बढ़ोतरी ही देखी जाती है। इससे पता चलता है कि दुनिया में मौजूद करोड़ों फैंस लैसनर के मैच, सैगमेंट्स को देखना कितना पसंद करते हैं।अब ये बात किसी से छुपी नहीं है कि ब्रॉक लैसनर अब फ्री एजेंट बन चुके हैं। एक तरफ लैसनर के जाने से WWE को नुकसान होगा, लेकिन क्या WWE सुपरस्टार्स के लिए भी ऐसा कहना सही होगा।ये भी पढ़ें: 4 मौके जब रोमन रेंस को WWE में धोखे से बुरी तरह मारा गयाइसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 लोगों के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें ब्रॉक लैसनर के WWE से जाने से सबसे अधिक फायदा पहुंचेगा।टोनी खान के पास ब्रॉक लैसनर को अच्छा ऑफर देने का मौका"Vince has two billion dollars in the bank. What are you going to spend on Brock Lesnar that Vince isn't going to match?"@IAmJericho was having none of it when I asked about the rumours of Brock Lesnar potentially joining AEW.📝: @SKProWrestling https://t.co/sRKXAISdBs— Gary Cassidy (@WrestlingGary) September 3, 2020जब टोनी खान से ब्रॉक लैसनर के AEW में आने के बारे में सवाल पूछा गया था, तो वो कोई जवाब देने से बचते नजर आए थे। खान ने कहा था कि, "अभी मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता लेकिन मैं लैसनर का बड़ा फैन रहा हूं और वो एक महान रेसलर रहे हैं।"वहीं Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में क्रिस जैरिको ने भी कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए थे। लेकिन सच्चाई यही है कि द बीस्ट को जहां अच्छी डील मिलेगी वो वहीं का रुख करने वाले हैं।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स जो AEW में जाने के बाद अपना लुक बदल चुके हैंबॉबी लैश्ले को WWE का अगला MMA मॉन्स्टर बनाया जा सकता हैBringing the pain with #TheHurtBusiness starts with a powerful mind. It’s why I’m always miles ahead of the competition. #WWERAW #USChampion @WWE pic.twitter.com/C86QzofaVK— Bobby Lashley (@fightbobby) August 31, 2020बॉबी लैश्ले द्वारा WWE में वापसी करने के बाद से ही फैंस ब्रॉक लैसनर के साथ उनके मैच को देखने की मांग करते आए हैं। ये मांग इसलिए उठती रही है क्योंकि दोनों ही MMA बैकग्राउंड से आते हैं।MVP का साथ मिलने से लैश्ले खुद को एक बड़ा सुपरस्टार बनाने में सफल रहे हैं। संभव है कि लैसनर के WWE में ना होने से लैश्ले को कंपनी का अगला MMA सुपरस्टार बनाया जा सकता है। वहीं अगर लैसनर WWE में वापस आते भी हैं तो उनका लैसनर के खिलाफ मैच होने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी।ये भी पढ़ें: 4 ऐसे रेसलर्स जिनके चेहरे पर ब्लेड के बहुत बुरे निशान हैं