गोल्डबर्ग बन सकते हैं WWE के अगले बड़े पार्ट-टाइम सुपरस्टार
ब्रॉक लैसनर अभी तक WWE के सबसे बड़े पार्ट-टाइम सुपरस्टार बने हुए थे और उनकी वापसी तब होती थी जब कंपनी को रेटिंग्स में सुधार की जरूरत होती थी। अब वो WWE का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए कोई अन्य सुपरस्टार इस मामले में उनकी जगह ले सकता है।
गोल्डबर्ग का WWE के साथ मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट साल 2023 तक चलने वाला है और हर साल उन्हें 2 मैच लड़ने होते हैं। एक हालिया इंटरव्यू में गोल्डबर्ग कह चुके हैं कि WWE के प्रति उनकी निष्ठा और प्रतिबद्धता और भी बढ़ती ही जा रही है।
विंस मैकमैहन द्वारा इस साल काफी संख्या में सुपरस्टार्स को रिलीज़ करना दर्शाता है कि वो कम से कम 2021 के समय तक लैसनर को साइन करने की स्थिति में नहीं हैं। वहीं इन दिनों ये खबरें भी चरम पर हैं कि द बीस्ट AEW का रुख कर सकते हैं।
उस स्थिति में WWE को एक नए मुख्य पार्ट-टाइम सुपरस्टार की जरूरत पड़ सकती है और ये भूमिका गोल्डबर्ग आसानी से निभा सकते हैं।