क्या आप भी एटीट्यूड एरा के स्टार्स को PG एरा के स्टार से लड़ते देखना पसंद करेंगे?
Advertisement
अगर आपका जन्म एटीट्यूड एरा के समय हुआ हो या फिर आपने कभी उस दौर के मैचेस देखें हो तो आपको पता होगा की आज की तुलना में कितना अलग था। भाषा में फर्क है, रैसलिंग स्टाइल अलग है और उस समय काफी खून बहता था।
भले ही PG एरा और एटीट्यूड एरा में थोड़ा फर्क हों, लेकिन दोनों दौर में ऐसे कई ड्रीम मैचेस हैं जिन्हें दर्शक वापस देखना पसंद करेंगे।
ये रहे PG एरा बनाम एटीट्यूड एरा के 5 ड्रीम मैचेस:
5. रोमन रेंस बनाम द रॉक
ये दोनों हमेशा साथ में होते हैं। द रॉक ने कई बार रोमन रेंस की मदद भी की है। इसलिए ये एक "परिवार" है। लेकिन इनके बीच मैच देखना किसे पसंद नहीं होगा?
हाल ही में हमने रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच शानदार प्रोमो देखने मिला जिसे दर्शकों ने भी पसंद किया। ये एक कमाल का सैगमेंट था जिसमें रोमन रेंस हील टर्न की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि अबतक ये हुआ नहीं।
रॉक के साथ उनका खड़ा रहना और फिर "द ग्रेट वन" के शानदार प्रोमो दर्शकों को काफी पसंद आएंगे। जैसे ही रोमन रेंस "माय यार्ड" का रोना गाएंगे तब द रॉक उन्हें समझाएंगे की यहां असल में किसका राज चलता है।