PG एरा बनाम एटीट्यूड एरा के 5 मैचेस जिसे दर्शक देखना चाहते हैं

6f34d-1505677180-800

अगर आपका जन्म एटीट्यूड एरा के समय हुआ हो या फिर आपने कभी उस दौर के मैचेस देखें हो तो आपको पता होगा की आज की तुलना में कितना अलग था। भाषा में फर्क है, रैसलिंग स्टाइल अलग है और उस समय काफी खून बहता था। भले ही PG एरा और एटीट्यूड एरा में थोड़ा फर्क हों, लेकिन दोनों दौर में ऐसे कई ड्रीम मैचेस हैं जिन्हें दर्शक वापस देखना पसंद करेंगे।


ये रहे PG एरा बनाम एटीट्यूड एरा के 5 ड्रीम मैचेस:

5. रोमन रेंस बनाम द रॉक

ये दोनों हमेशा साथ में होते हैं। द रॉक ने कई बार रोमन रेंस की मदद भी की है। इसलिए ये एक "परिवार" है। लेकिन इनके बीच मैच देखना किसे पसंद नहीं होगा? हाल ही में हमने रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच शानदार प्रोमो देखने मिला जिसे दर्शकों ने भी पसंद किया। ये एक कमाल का सैगमेंट था जिसमें रोमन रेंस हील टर्न की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि अबतक ये हुआ नहीं। रॉक के साथ उनका खड़ा रहना और फिर "द ग्रेट वन" के शानदार प्रोमो दर्शकों को काफी पसंद आएंगे। जैसे ही रोमन रेंस "माय यार्ड" का रोना गाएंगे तब द रॉक उन्हें समझाएंगे की यहां असल में किसका राज चलता है।

4. डेनियल ब्रायन बनाम कर्ट एंगल

5a1c6-1505677534-800

तकनीकी रूप से देखा जाये तो ये मैच सबसे अच्छा मैच साबित हो सकता है। इसके होने की संभावना भी है लेकिन उसके लिए काफी मेहनत करने की ज़रूरत पड़ेगी। पहले तो डेनियल ब्रायन और कर्ट एंगल को रैसलिंग करने की अनुमति की ज़रूरत पड़ेगी। इनके बीच शानदार प्रोमो होगा। दोनों रैसलर्स थोड़े गंभीर है और ऐसी में गंभीर माहौल में थोड़ी हंसी देखने मिल सकती है। मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन लाइव के मौजूदा जनरल मैनेजर्स के बीच ये मैच देखने लायक होगा। जहां तक मैच की बात है दोनों रैसलर्स लड़ने योग्य होने पर एक शानदर मैच दे सकते हैं। ये अबतक का सबसे अच्छा मैच साबित हो सकता है।

3. द न्यू डे बनाम न्यू ऐज ऑउटलॉज़

dcb1b-1505677591-800

दोनों दौर की सबसे मशहूर और लोकप्रिय टैग। इसलिए इन दोनों के बीच भिड़ंत देखने लायक होगी। द न्यू डे के पास अबतक कुल चार टैग टीम चैंपियनशिप रह चुकी है तो वहीं WWE और WWF को मिला कर न्यू ऐज ऑउटलॉज़ के पास कुल छह टैग टीम चैंपियनशिप थी। हालांकि दोनों टीमों की रैसलिंग स्टाइल में फर्क है लेकिन इसमें कोई दो रे नहीं की ये पांचों रैसलर्स मिलकर शानदार काम कर सकते हैं। ज़रा सोचिए जब पूरा एरीना एक साथ "डोंट यू डेर...बी सोर.." चिल्लाएगा तो कैसा लगेगा? दर्शक इस तरह के मैच में बड़े आसानी से जुड़ जाएंगे। इस मैच में दर्शकों की चैंट्स और शोर काफी सुनाई देगी।

2. एजे स्टाइल्स बनाम शॉन माइकल्स

8a5cc-1505677668-800

ये उन मैचों में से एक है जिसके बारे में दर्शक WWE में स्टाइल्स के डेब्यू से बात कर रहे हैं। लेकिन इसके लिए HBK तैयार नहीं है और इस वजह से ये संभव नहीं हो पाया। शॉन माइकल्स ने रैसलिंग से संन्यास ले लिया है और जिस तरह से उनका करियर खत्म हुआ उससे वो बहुत खुश हैं। लेकिन "द फेनोमिनल वन" के खिलाफ केवल एक मैच के लिए माइकल्स वापसी कर सकते हैं। अपने दौर में माइकल्स सबसे महान रैसलर में से एक थे। वहीं एजे स्टाइल्स करीब एक साल पहले ही WWE से जुड़े हैं लेकिन दुनिया भर के रैसलिंग प्रमोशन में उनकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। इसमें एक अनोखा अंदाज देने के लिए DX स्टाइल में शॉन माइकल्स का सामना मौजूदा समय के एजे स्टाइल्स से करवाया जाना चाहिए।

1. डीन एम्ब्रोज़ बनाम ब्रायन पिलमैन

cf17e-1505677719-800

आप में से कईयों को लग रहा होगा की यहां डीन एम्ब्रोज़ बनाम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच मैच होना चाहिए था, लेकिन "लूज़ केनन" बनाम "लुनेटिक फ्रिंज" के बीच मैच के बारे में एक बार सोचिए। सच कहा जाये तो ये दोनों किरदार लगभग एक जैसे ही हैं। अगर डीन एम्ब्रोज़ WWE या WWF के दिनों में होते तो वो वहां पर अपना काम करवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते थे। ऐसा ही काम उस दौर में ब्रायन पिलमैन किया करते थे। उन्हें इसकी आजादी मिली हुई थी। डीन एम्ब्रोज़ भी आज वैसा ही काम करने में लगे हुए हैं, लेकिन PG एरा के कारण उनका काम खतरनाक नहीं बल्कि मजेदार दिखाई देता है। लुनेटिक फ्रिंज को थोड़ी और आजादी मिल जाए वो भी ब्रायन पिलमैन की तरह सामनेवाले पर बन्दूक तान सकते हैं। लेखक: डैनी कॉक्स, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी