# खुद को कहा 6 साल की लड़की
द रॉक के दादा पीटर मेविया और उनके पिता रॉकी जॉनसन भी एक प्रोफेशनल रेसलर हुआ करते थे। यानी रॉक के परिवार में प्रो रेसलिंग पिछली 3 पीढ़ियों से चली आ रही है।
इस तस्वीर में रॉक अपने पिता के साथ खड़े हैं और उन दिनों ये सैल्मन पिंक सूट काफी चलन में हुआ करते थे। साल 2015 में रॉक खुद कह चुके हैं कि इस तस्वीर में उनके पिता किसी गैंग्सटर और वो खुद किसी 6 साल की लड़की की तरह लग रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 'Austin 3:16' का क्या मतलब है/
# द रॉक का WWE डेब्यू
द रॉक का डेब्यू सर्वाइवर सीरीज 1996 में हुआ जहां उन्होंने टैग टीम मैच में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। यहां तक कि उन्हें मैच का हीरो भी करार दिया गया था।
रॉक उस समय के इस कॉस्ट्यूम और उस अजीब से हेयरकट के बारे में बात करना बहुत कम पसंद करते हैं। वो खुद भी इसे अजीब लुक की संज्ञा देते आए हैं।
Published 01 Apr 2020, 18:46 IST