मौजूदा समय में एजे स्टाइल्स प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बड़े स्टार और वो WWE के फ्रैंचाइज़ी स्टार के रूप मे अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। उनकी रैसलिंग काबिलियत पर कोई सवाल खड़े नहीं कर सकता। द फिनोमिनल वन इस उम्र में हमें बेहतरीन मैच दे सकते हैं और उसके साथ ही वो अपने विरोधी के स्तर को भी ऊंचा उठा देते हैं।
स्टोन कोल्ड, ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स जैसे दिग्गजों ने कई मौकों पर 41 वर्षीय एजे स्टाइल्स की तारीफ की है और उन्हें कंपनी का भविष्य बताया है।
कंपनी के गोल्डन बॉय रोमन रेंस जहां मंडे नाइट रॉ पर राज कर रहे हैं तो वहीं एजे स्टाइल्स ने स्मैकडाउन लाइव को अपना घर बनाया हुआ है। स्टाइल्स ने अपने दमपर स्मैकडाउन लाइव का स्तर बढ़ाया है।
ये रही ऐसी 5 बातें जो साबित करती है कि एजे स्टाइल्स ही कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं
#1 स्टाइल्स के खिलाफ यादगार मैच के लिए पहल
WWE में शॉन माइकल्स ने जो मुकाम हासिल किया है वो शायद ही किसी दूसरे स्टार ने हासिल किया है। हार्टब्रेक किड ने दुनिया भर में अपना नाम बनाया है। एजे स्टाइल्स भी ऐसे स्टार हैं जिनमें शॉन माइकल्स जैसी खूबियां है।
दर्शकों ने इन दोनों स्टार्स के बीच मैच होते देखना का सपना बुना है लेकिन कई वजहों से ये संभव नहीं हो पाया। एक मौका ऐसा था जब विंस मैकमैहन ने खुद शो स्टॉपर को कॉल कर के रॉयल रम्बल में स्टाइल्स के खिलाफ लड़ने का प्रस्ताव रखा था।
एजे स्टाइल्स ने उनके और शॉन माइकल्स की एक फोटो शॉप की हुई तस्वीर भी पोस्ट की जिससे पूरे इंटरनेट पर सनसनी मच गयी थी। इसके बाद मिस्टर मैकमैहन ने हार्ट ब्रेक किड को खुद कॉल कर इस ड्रीम मैच की पेशकश की। हालांकि ये मैच हो नहीं पाया लेकिन इसके लिए विंस मैकमैहन ने जो किया वो उन्होंने शायद ही किसी अन्य स्टार्स के लिए किया होगा।
#2 समरस्लैम में जॉन सीना को हराकर "फेस डैट रन्स द प्लेस" बने
एजे स्टाइल्स की सबसे बड़ी जीत में से एक समरस्लैम 2016 में आई जहां उन्होंने जॉन सीना को चारों खाने चित करते हुए साफ जीत दर्ज की। TNA से आने के बावजूद WWE ने एजे स्टाइल्स को एक बड़ा पुश दिया और उनके हाथों कंपनी के स्टार जॉन सीना की क्लीन हार हुई।
इतना ही नहीं जॉन सीना को हराकर एजे स्टाइल्स उनका "नेवर गिव अप" बैंड लेकर रिंग से बाहर चल दिये। इससे उन्होंने साबित कर दिया कि उन्होंने जॉन सीना की जगह ले ली है। सीना के खिलाफ इस जीत के बाद एजे स्टाइल्स ने स्मैकडाउन में अपनी जगह पक्की की और फेस डैट रन्स द प्लेस" कहलाने लगे।
#3 रोमन रेंस के खिलाफ उन्हें मेन इवेंट के लिए पुश करना
रॉयल रम्बल में डेब्यू करते हुए एजे स्टाइल्स को जैसी प्रतिक्रिया मिली उसके बाद WWE मैनेजमेंट ने उनके प्रति अपनी राय बदलते हुए उन्हें हिट कर दिया। स्टाइल्स ने रॉयल रम्बल में बेहतरीन काम करते हुए रैसलमेनिया 32 में क्रिस जैरिको के खिलाफ मैच लड़ा।
रैसलमेनिया 32 के बाद हुए रॉ में एजे स्टाइल्स ने क्रिस जैरिको, केविन ओवंस और सिजेरो को हराकर WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बने। डेब्यू के पहले साल में ही इतनी बड़ा पुश ये साबित करता है कि कंपनी को एजे स्टाइल्स के ऊपर कितना भरोसा है।
#4 स्मैकडाउन में सबसे लम्बे समय तक चैंपियन रहे हैं एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स ने जिस रैसलिंग प्रमोशन में काम किया वहां उन्होंने अपना नाम बनाया और वहां उन्होंने कई यादगार बेहतरीन मैच भी दिए। एजे स्टाइल्स के WWE करियर की एक उपलब्धि ये है कि उन्होंने JBL का रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्मैकडाउन लाइव के सबसे लम्बे समय तक चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
एजे स्टाइल्स एक समय पर दूसरे प्रमोशन के टॉप स्टार थे और फिर भी उन्हें WWE में इतना बड़ा नाम बनाया। इससे पता चलता है कि कंपनी उनमें कितना भरोसा दिखा रही है। विंस मैकमैहन द्वारा मिले इसे पुश से ये बात साबित होती है कि वो कंपनी के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।
#5 WWE में दो साल बीतने के बाद WWE 2K19 का कवर सुपरस्टार बनना
अगर किसी WWE सुपरस्टार को 2K वीडियो गेम के कवर के लिए चुना जाता है तो उससे एक बात साफ होती है कि कंपनी के लिए वो कितने मूल्यवान है। सीएम पंक, स्टोन कोल्ड, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स पहले ही इसका हिस्सा बन चुके हैं और उसमें एजे स्टाइल्स को देखकर कइयों को हैरानी हुई।
पिछले दो साल में एजे स्टाइल्स ने अपने आप को एक दमदार चैंपियन के रूप में साबित किया है और दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है। इस वजह से विंस मैकमैहन ने हर जगह स्टाइल्स का समर्थन किया है। ब्लू ब्रैंड में एजे स्टाइल्स की जगह शायद ही कोई रैसलर लेगा।
लेखक: आबिद खान, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी