WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के लिए साल 2017 काफी शानदार रहा। हम कह सकते हैं कि ब्रॉक लैसनर ने जब से प्रोफेशनल रैसलिंग शुरुआत की तब से साल 2017 उनके लिए सबसे शानदार रहा है। हालांकि इन पिछले 12 महीनों में कुछ नकारात्मक चीजें भी सामने आई हैं। द बीस्ट के नाम से मशहूर द बीस्ट ने इस साल कई सारी फिउड की, जिनकी बदौलत वह फैंस को अपनी ओर लाने में कामयाब रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम ब्रॉक लैसनर के इस साल की 5 अच्छी चीजें लेकर आए हैं, जो WWE में हुई।
इसे भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार जो 2018 में पहली बार चैंपियन बन सकते हैं
रैसलमेनिया 33 पर गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच
साल 2016 में सर्वाइवर सीरीज पर जब गोल्डबर्ग ने लगभग 12 साल बाद WWE में वापसी तो उन्होंने ब्रॉक लैसनर को 2 मिनट से भी कम समय में धूल चटा दी। लैसनर की यह हार काफी चौंकाने वाली थी, क्योंकि किसी भी लैसनर की ऐसी हार की उम्मीद नहीं थी। इसके बाद रैसलमेनिया 33 पर एक बार फिर लैसनर के सामने थे गोल्डबर्ग। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में लैसनर ने कोई गलती नहीं की और गोल्डबर्ग से अपनी हार का बदला ले लिया। लैसनर इसके बाद से WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं।
F-5 का फिर से दबदबा
साल 2017 में ब्रॉक लैसनर ने सारे मैच F-5 मूव से खत्म किए। ये इसलिए भी खास हैं क्योंकि बाकी रैसलर किसी भी मूव से मैच खत्म कर रहे थे, लेकिन लैसनर केवल F-5 का यूज कर रहे हैं और जिस तरह से उन्होंने इसका यूज किया है ऐसा लगता है कि उन्होंने इस मूव का दबदबा बना लिया है। ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि रैसलमेनिया 34 पर लैसनर का मुकाबला रोमन रेंस से हो सकता हैं, अगर वास्तव में ऐसा हुआ तो हमें एक बार फिर से लैसनर का F-5 मूव देखने को मिल सकता है।
समोआ जो के साथ फिउड
रैसलमेनिया 33 पर गोल्डबर्ग के साथ मैच के बाद WWE ने द बीस्ट के लिए समोआ जो को सामने रखा, और यकीन मानिए यह WWE का सबसे अच्छा फैसला था। ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के बीच WWE ने एक शानदार प्रोग्राम किया। समोआ जो द्वारा रोमन रेंस, फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर जीत हासिल करने के बाद ब्रॉक लैसनर उनके लिए सबसे फिट प्रतिद्वंदी थे। दोनों के बीच हुई काफी शानदार थी और इसमें सबसे ज्यादा फायदा ब्रॉक लैसनर को हुआ।
एजे स्टाइल्स के साथ साल का सबसे अच्छा मैच
जैसा की हम सब जानते हैं कि एजे स्टाइल्स इस समय में WWE में सबसे शानदार परफॉर्मर हैं। उनके सामने चाहे कैसा भी रैसलर हो, वह अपने बलबूते पर मैच को एक नए नेवल पर ले जाने की क्षमता रखते हैं। वहीं अगर उनके सामने कोई बड़ा सुपरस्टार हो तो मैच का मजा ही दोगुना हो जाता है। सर्वाइवर सीरीज पर 2017 पर लैसनर के साथ उनका एक शानदार मैच हुआ, जिसे हम कह सकते हैं कि यह इस साल का सबसे शानदार मैच था।
यूनिवर्सल चैंपियनशिप की वैल्यू बढ़ाना
कई फैंस का ऐसा मानना है कि ब्रॉक लैसरन यूनिवर्सल चैंपियन के लिए फिट नहीं हैं, लेकिन हमारे ख्याल से ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप की वैल्यू बढ़ा दी है। हर पीपीवी पर जब वह इस चैंपियनशिप का बचाव करने के लिए आते हैं तो फैंस को उनके मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेखक: डेनियल क्रंप, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव