4. ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन
ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच दुश्मनी काफी समय से चल रही है। समरस्लैम और क्लैश ऑफ चैंपियंस में दोनों सुपरस्टार्स के बीच धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। इसके अलावा क्लैश ऑफ चैंपियंस में दोनों के मुकाबले के दौरान चार WWE लेजेंड का दखल भी देखने को मिला था।
इसके बाद रॉ में रैंडी ने इन 4 दिग्गजों पर अटैक भी किया। ऐसा लगता है जैसे WWE ड्रू और रैंडी के बीच स्टोरीलाइन जारी रखना चाहता है और ऐसे में हमें हैल इन ए सैल में इनके बीच सैल में मैच देखने को मिल सकता है।
Edited by Ankit Kumar