3. डॉमिनिक मिस्टीरियो बनाम सैथ रॉलिंस
23 साल के डॉमिनिक मिस्टीरियो को हैल इन सैल पीपीवी में सैल के अंदर मुकाबले में बुक करना थोड़ा जल्दबाजी होगी लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी रिंग स्किल दिखाई है उससे WWE को सैल के अंदर उनका मुकाबला बुक करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही है और उनकी ये दुश्मनी हैल इन ए सैल पीपीवी में एक नए लेवल पर जा सकती है। इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि हैल इन ए सैल पीपीवी में फैंस को सैल के अंदर डॉमिनिक बनाम सैथ का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
Edited by Ankit Kumar