2. सैमी जेन बनाम जैफ हार्डी
अगर WWE इस साल हैल इन ए सैल पीपीवी में दो मुकाबले में सैल में बुक करती है तो उसमें सैमी जैन बनाम जैफ हार्डी के बीच मुकाबला सैल के अंदर बुक होने की संभावना काफी कम है। हालांकि अगर इन पीपीवी में 3 मुकाबले सैल के अंदर बुक किए जाते हैं तो फैंस को सैमी जेन बनाम जैफ हार्डी के बीच सैल के अंदर मुकाबला देखने को मिल सकता है।
सैमी जेन हाल ही में क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में एजे स्टाइल्स और जैफ हार्डी को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने हैं। सैमी अगर अगला मुकाबला सैल में लड़ते हैं तो यह उनके करियर के लिए अच्छी बात साबित होगी।
Edited by Ankit Kumar