#एक नो कॉन्टेस्ट के रूप में ख़त्म हो जाए मैच
इस सूची में आख़िरी और बैकी लिंच को फास्टलेन में जीत दिलाने का सबसे आसान तरीका भी यही है। ना तो बैकी लिंच को अधिक चोट पहुंचेगी और उन्हें रैसलमेनिया के लिए WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में भी स्थान मिल जाएगा। रोंडा राउजी के हील किरदार को और भी बड़ा पुश देने के लिए फास्टलेन में उनका दखल तय माना जाए, तो इसमें कोई बुराई नहीं है।
रोंडा राउजी यदि मैच में दखल देते हुए ना केवल बैकी लिंच बल्कि शार्लेट पर भी हमला कर दें, इसी वजह से यह मैच एक नो कॉन्टेस्ट के रूप में भी ख़त्म हो सकता है। पहले भी देखा गया है कि शार्लेट ने कैंडो स्टिक का प्रयोग कर रोंडा राउजी को खूब क्षति पहुंचाई है। वहीं बैकी लिंच भी अन्य दोनों रैसलरों पर लगातार हमले करती आई हैं। क्या अब यह वह समय है, जब रोंडा राउजी इन दोनों को फास्टलेन में सबक सिखाएंगी।