डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकलैश (Backlash) पीपीवी 2020 अब कुछ ही दिन दूर है और इसके लिए कई धमाकेदार मुकाबलों की पुष्टि की जा चुकी है। WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप समेत कई बड़े टाइटल्स आगामी इवेंट में डिफेंड किए जाने हैं।इन्हीं में से एक WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच भी है जिसमें अपोलो क्रूज़ को एंड्राडे के खिलाफ टाइटल डिफेंड करना है और इस आर्टिकल में हम इस मैच के 5 संभावित अंत से आपको अवगत कराने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE बैकलैश पीपीवी में आज तक कोई मैच नहीं लड़ाWWE यूएस चैंपियन अपोलो क्रूज़ को मिलेगी क्लीन जीतEXCLUSIVE: @WWEApollo is feeling mighty confident about defending the #USTitle against @AndradeCienWWE!#WWERaw pic.twitter.com/vafJL877z3— WWE Network (@WWENetwork) June 9, 2020अपोलो क्रूज़ ने कुछ समय पहले ही WWE में कोई सिंगल्स टाइटल जीता है और बैकलैश 2020 में उन्हें पहली बार अपना टाइटल डिफेंड करना है। उनके पिछले कुछ महीनों के प्रदर्शन को देखते हुए WWE यूनिवर्स को उनसे इस मैच में काफी उम्मीदें होंगी।वैसे भी क्रूज़ को लंबे समय बाद इतना बड़ा पुश मिला है और उन्हें अपने टैलंट को साबित करने के लिए कुछ और महीनों के लिए चैंपियन बने रहने देना चाहिए।ज़ेलिना वेगा के दखल के बाद एंड्राडे को जीत मिलेगीThe best in the business.... @Zelina_VegaWWE #MondayNightVega #WWERaw pic.twitter.com/N6guVyYodq— ★☆☞ 卂๓卂𝐧𝓓ᗩ ✎☆★ (@i_am_apanda5) June 2, 2020ज़ेलिना वेगा और एंड्राडे NXT के दिनों से साथ काम करते आ रहे हैं और मेन रोस्टर में आने के बाद भी उनकी ये जोड़ी सफल रही है। पहले भी ऐसे कई मौके रहे हैं जब ज़ेलिना ने रेफरी का ध्यान भटका कर एंड्राडे को मैच जीतने में मदद की हो और बैकलैश में भी वो ऐसा कर सकती हैं।इससे एंड्राडे को खुद को एक बेहतर चैंपियन साबित करने का एक और मौका मिल जाएगा और ज़ेलिना के दखल से अपोलो को भी ताकतवर दिखाया जा सकेगा और आने वाले समय में वो एक बार फिर टाइटल के लिए चैलेंज कर सकेंगे।ये भी पढ़ें: WWE बैकलैश पीपीवी में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले 3 सुपरस्टार्स