रोमन रेंस का अगला मुकाबला सुपर शोडाउन में किंग कॉर्बिन के खिलाफ है। वह एक स्टील केज मैच है। कुछ हफ्ते पहले कॉर्बिन ने रोमन को एक आख़िरी मुकाबले के लिए चैलेंज किया था जिसे रेंस ने स्वीकार कर लिया था। ऐसा लगता है कि महीनों से चली आ रही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच यह दुश्मनी सुपर शोडाउन में खत्म हो जाएगी।
सारे फैंस का यही मानना है कि सुपर शोडाउन में रोमन रेंस ही मुकाबला जीतेंगे। फैंस को अब यह जानना है कि कॉर्बिन के बाद रेंस का अगला दुश्मन कौन होगा। रेसलमेनिया के लिए स्टोरीलाइन बननी शुरू हो चुकी है।
5 सुपरस्टार्स हैं जो किंग कॉर्बिन के बाद रोमन रेंस के खिलाफ दुश्मनी शुरू कर सकते हैं-
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस के फैन से पंगा लेकर किंग कॉर्बिन को हुआ नुकसान, WWE ने दी कड़ी सजा
#5 गोल्डबर्ग-
गोल्डबर्ग ने पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में वापसी की और उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड को मुकाबले के लिए चैलेंज किया। वह सैटेलाइट के ज़रिए वहां मौजूद थे, लेकिन उनके फैंस इस बात से नाराज़ थे क्योंकि उन्होंने ने सोचा था कि वह एरीना में आकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।
हालांकि बहुत से फैंस का यह मानना था कि गोल्डबर्ग रियाध में रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबला करेंगे। दोनों सुपरस्टार्स के बीच ऑनलाइन बात भी हुई थी जिसके बाद सबको लगा था कि यह मुकाबला ज़रूर होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यह देखने को मिल सकता है कि सुपर शोडाउन के बाद गोल्डबर्ग और रोमन के बीच दुश्मनी की स्टोरीलाइन शुरू हो जाए। शोडाउन में फीन्ड अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे जिसके बाद गोल्डबर्ग और उनकी दुश्मनी वहीं खत्म की जा सकती है। फिर गोल्डबर्ग अपने अगले दुश्मन के रूप में रोमन रेंस को चुन सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं